सिवनी। लगातार 5 वर्षों से संस्था द्वारा विवेकानंद जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इस बार शिविर का मुख्य उद्देश्य थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए रक्त उपलब्ध करवाना था , क्योंकि थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के हर 15 से 20 दिन में रक्त की आवश्यकता होती है। इन मासूम बच्चो की जिंदगी हमारे द्वारा दिए गए रक्त पर ही निर्भर करती है।
शिविर में 45 रक्तवीरो और रक्तवीरागंनाओ ने रक्तदान किया। जिन्हें संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र और पेन देकर सम्मानित किया गया।
सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित चेंबर आफ कामर्स के पूर्व अध्यक्ष साई मंदिर के सचिव प्रसन्न मालू , बीजेपी के चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रांत उपाध्यक्ष डां अभिजीत चौहान , भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष युवराज राहडांगले जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया।
आज के शिविर में ऐसे कई रक्तवीर थे जिन्होंने 50, 40बार तक रक्तदान कर चुके हैं । संस्था ने सभी रक्तवीरो का हृदय से धन्यवाद दिया। शिविर में कोमी एकता के असलम बाबा और गणमान्य नागरिक की उपस्थिति रही।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।