https://youtu.be/HaMha2K5nCw
सिवनी। विकासखंड केवलारी समेत जिले के अनेक ग्राम क्षेत्रों में मंगलवार की शाम लगभग 4.15 बजे ओलावृष्टि, आंधी तूफान ने जमकर कहर बरपाया। जिसके चलते खेतों में लगी गेहूं की फसल समेत अनेक फसलें ओलावृष्टि की चपेट में आने से बर्बाद हो गई। वहीं तेज आंधी तूफान के चलते पेड़ धराशाई हो गए व पेड़ों की शाखाएं दुकानों, ठेलो पर जा गिरी। जिससे दुकानदारों का भी खासा नुकसान हुआ।
विकासखंड केवलारी के बस स्टैंड, थाना के आसपास लगी दुकानों के ऊपर पेड़ गिर गए। साथ ही मंगलवार की शाम लगभग 4:15 बजे बारिश के साथ चने व कहीं आंवले के आकार के ओलावृष्टि होने से फसलें तबाह हो गई। केवलारी निवासी फोटोग्राफर चिंटू कौशल ने बताया कि तेज हवाओं के चलने से आंधी तूफान की चपेट में आने से कई पेड़ सड़क किनारे की दुकानों, ठेलो पर जा गिरे।
ग्रामवासियों ने बताया कि ओलावृष्टि आंधी तूफान का कहर पलारी, पलारी तिगड्डा, डूंडासिवनी गांव समेत अनेक गांव में हुआ। इसके साथ ही शहर सीमा से लगे छिड़िया पलारी में भी जमकर ओलावृष्टि हुई। वहीं मंगलवार को सुबह के समय विकासखंड कुरई क्षेत्र के गांव में भी तेज बारिश, ओलावृष्टि हुई। जगहजगह हुई अत्यधिक बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई।
वही केवलारी में छोटू भाई फल वाले, कन्हैया लाल चाय दुकान, प्रकाश यादव, फागूलाल चाट फुलकी का ठेला तेज आंधी तूफान से पलट गया। साथ ही थाने के पीछे बिनेकी रोड स्थित बघेल चाय स्टोर की दुकान में पेड़ भरभरा कर गिर गया। जिससे कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। नगर पंचायत कार्यालय के पीछे का भी पेड़ गिरा।
वही एरमा कुरई में भी फसलों को काफी नुकसान हुआ है। ग्राम जमुनिया थिगरी पार में ओला वृष्टि किसनो की फसल को भारी नुकसान हुआ है।
टिकारी (आमागढ़), धोबिसर्रा खरीदी केंद्र, मोहगांव, बरझिर, छीतापार में काफी बड़े आकार के ओले गिरे। गेंहू समेत अनेक फसलें हुईं बर्बाद
भारतीय किसान संघ बरघाट ने तहसीलदार को सोपा ज्ञापन ।
बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन प्रभावित
केवलारी। विधानसभा मुख्यालय क्षेत्रांतर्गत हुई अति वर्षा ,ओलावृष्टि से जनजीवन प्रभावित तो हुआ ही है साथ ही खेतों में लगी किसानों की फसल को कितना नुकसान है इसको लेकर के किसानों के मस्तिष्क की रेखा खींच गई है। प्रकृति का प्रकोप इसी को कहते है अतिवृष्टि, ओलावृष्टि महामारी के माध्यम से दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ती समाचार लिखे जाने तक पेड़ों के गिरने टीन शेडो के उड़ने ,फसलो के गिर जाने एवं उपार्जन केंद्रो पर रखी धान को भयंकर नुकसान होने की जानकारी प्राप्त हो रही है।वैसे बीते तीन-चार दिनों से वर्षा शीतलहर से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित तो है ही लेकिन आज अचानक हुई ओलावृष्टि से समूचे क्षेत्र का जनजीवन प्रभावित कर दिया है सिवनी जिले के कान्हीवाड़ा , पलारी, लोपा एवं केवलारी से लगे बोथिया, सिरोली सुकतरा, सहजपुरी, बंदेली डोब, मलारी गांवो में भयंकर वर्षा और ओलावृष्टि होने के समाचार प्राप्त हुए है। देवी सिंह बघेल भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष ने अपने साथियों मे सरदार सिंह बघेल, पवन यादव ,संदीप बघेल ,पवन बघेल के साथ ओलावृष्टि क्षेत्रों का दौरा करके नुकसानी का अवलोकन किया। दोपहर बाद तेज तूफान के साथ ओलावृष्टि एवं बर्षा होने से जनजीवन को प्रभावित कर दिया है।
बैमौसम बरसात ओलावृष्टि से किसानों की फसलें चौपट, तत्काल सर्वे कर मुआवजा की मांग
जिला मुख्यालय से महज 7 किमी नागपुर रोड के वैष्णोंदेवीधाम से लगे गाँव थिगरीपार माल सहित क्षेत्रीय किसानों के माथे बैमौसम बारिश ओलावृष्टि ने चिंता की लकीर खींच दी है।खबर लिखे जाने तक 2 दर्जन से अधिक गाँवों में ओलावृष्टि की खबर मिल रही है।आज अपरान्ह 3 बजे के लगभग नंदोरा जमुनिया सहित आसपास के गाँव के किसानों के खेत मे लगी फसल बैमौसम बारिश ओलावृष्टि से 100 प्रतिशत तक खराब हो गई। सूचना मिलते ही सँयुक्त किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता राजेश पटेल सहित किसान संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष रामकुमार सनोडिया,प्रदीप बघेल नरेश बघेल सहित अन्य पदाधिकारियों ने क्षतिग्रस्त ग्रामों का दौरा कर वस्तुस्थिति देखी जिला प्रशासन को दूरभाष पर सूचना दी। मौकाए मुआवना करने संबधित हल्के के पटवारी ज्वाला सिंह सनोडिया व ग्राम कोतवाल रामकुमार सेंडे ने ग्रामवासियों के साथ खेतों में नुकसान का जायजा लिया । जायजा के वक्त मोर्चा के पदाधिकारी सहित ग्राम के
जितेंद्र सिंह बघेल, रविशंकर बघेल,रघुराज सिंह बघेल,अभिषेक बघेल,मुकेश बघेल संतु बघेल,आशीष बघेल, आदित्य बघेल विनीत बघेल,रामगोपाल बघेल व अन्य उपस्थित रहे।
फसलों की क्षति नुकसान इतना अधिक है कि खेतों में पक्षी मृत मिले कइयों पेड़ टूट गए। पपीता की पेड़ में फल व पत्ते नहीं रहे।2 घंटे तक ओलों की परत जमी मिली। थिगरीपार माल के किसान राजकिशोर बघेल के 5 एकड़ में उन्नत किस्म का लगा मटर ओलावृष्टि के कारण पूरा नष्ट हो गया। जिसे आज ही व्यापारी ने 3 लाख रुपये में माँग कर गया था । गेंहू की फसल के अलावा मटर सब्जी सहित अन्य सभी फसलें सौ फीसदी क्षतिग्रस्त हुई है सँयुक्त किसान मोर्चा ने तत्काल सर्वे कर मुआवजा की माँग की है।
मोर्चा के प्रवक्ता राजेश पटेल ने कहां है कि जिन किसानों का बीमा नहीं हुआ है शासन इस पर ध्यान दे और उचित रास्ता निकाल किसानों के नुकसानी की भरपाई हेतु बीमा करवाये। मोर्चा किसानों के साथ किसानहित में लड़ाई के लिए हमेशा
अग्रसर तैयार है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।