देश मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी

छपारा में आधार कार्ड का काम ठप, आईडी हुई ब्लैक लिस्ट

सिवनी। आधार कार्ड की अनिवार्यता हर जगह है शासकीय-अशासकीय कार्यालयों, स्कूलों समेत अन्य कार्यों में आधार कार्ड की मांग की जाती है। आधार कार्ड में मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, सरनेम आदि का संशोधन भी समय-समय में लोग करवाते हैं। ऐसे में नए आधार कार्ड बनाए जाने व संशोधन की प्रक्रिया सतत रूप से जारी रहती है। लेकिन छपारावासी इन दिनों आधार कार्ड के कार्य नहीं होने से खासे परेशान हैं।

इस मामले में नागरिकों ने बताया कि छपारा में बीते कई माह से आधार कार्ड का काम रुका पड़ा है। जिससे लोगों को अन्यंत्र दूर स्थानों में जाकर अपने आधार कार्ड बनवाने, सुधरवाने जाना-आना पड़ता है। इससे लोगों का समय और धन भी ज्यादा बर्बाद हो रहा है।

इस मामले में आधार कार्ड का छपारा में अधिकृत तौर पर कार्य करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर वीरेंद्र बिसेन ने बताया कि छपारा की उनके नाम की आईडी ब्लैक लिस्टेड हो गई है। किसी के दस्तावेज में एरर व कुछ फाल्ट या अस्पष्ट आने के कारण आईडी बंद कर दी गई है। 7 जनवरी की रात लगभग 11:00 बजे आईडी ब्लैक लिस्ट होने से काम बंद हो गया है।

नवीन स्कूल शाला में 1 माह सेंटर चालू था लेकिन कुछ परिस्थितियों के चलते कुरेशी सर ने कहा कि स्कूल में अगर आपको नहीं जम रहा है तो आप चले जाएं जिससे वे आ गए। इसके बाद दो-तीन बार स्कूल भी गए लेकिन मुझसे लेटर पत्र आदि लाने को कहा गया। वही जब लेटर लेकर पहुंचे तो उसी दिन ब्लैक लिस्टेड का मैसेज आ गया।

जिले में 16-17 आईडी बंद, होगी री-ट्रेनिंग – इस मामले में वीरेंद्र बिसेन ने बताया कि जिले में लगभग 16-17 आईडी ऐसी है जो बंद कर दी गई हैं। अभी सभी को ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाएगा तब आगे का कार्य सुचारू रूप से होगा। 4 दिसंबर से आधार का कार्य पूर्णता छपारा में बंद पड़ा है। इससे पहले नवीन कन्या स्कूल छपारा में यह कार्य हो रहा था। ट्रेनिंग का मेल आएगा, बंद आईडी लिस्ट की सूचना आएगी इसके बाद ही आगे का कार्य शुरू हो सकेगा। जिले में गणेशगंज, कुडारी, पिपरवानी, सुकतरा, चक्कीखमरिया, बरघाट स्टेट बैंक, घंसौर, लखनादौन समेत अनेक जगहों की आईडी बंद होने की जानकारी लोगों ने दी है। जिसके कारण आधार कार्य प्रभावित हो रहा है।

पेमेंट वाली आईडी चालू – इस मामले में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिवनी में पेमेंट बेस की आईडी है जिसमें आधार कार्ड बनाने वालों को पेमेंट मिलता है। यह पेमेंट लगभग 12 हजार रुपए मिलता है। अब वे आईडी बनाएं या ना बनाएं पेमेंट उनको बनता है। वही वे एक दिन में मात्र 30 लोगों के ही आधार कार्ड बनाने, सुधारने का आवेदन लेते हैं इससे ज्यादा नहीं। बिना पेमेंट वालों को अपने आधार कार्ड बनाने के लिए लोगों से 100 रुपये लेते हैं। भोपाल के एमपीएसईपीसी के चीफ जनरल मैनेजर कमल कोरी से आज ही बात की गई है। जहां उन्होंने बताया कि लिस्ट आएगी फिर ब्लैक लिस्टेड आईडी वालों को बुलाया जाएगा। इसके बाद उनका काम चालू होगा। इसमे अभी और वक्त लग सकता है।

इनका कहना है
मेरा काम हस्ताक्षर अप्रूवल का है। कंप्यूटर वाले जो हैं उनका कहना है कि मेरा सेंटर बदल गया है। नवीन कन्या शाला छपारा में आधार कार्य करने के लिए कहा गया है कि आप आए लेकिन वे आए भी नहीं और उनका मोबाइल भी कई दिनों तक बंद था। आज ही बात हुई है। स्कूल में जगह कम पड़ रही है तो आप बाहर कहीं अन्य जगह लेकर इसकी सूचना स्कूल में देने को भी कहा गया है। एसई ऑफिस से उन्हें अधिकृत किया गया है। वह कॉन्ट्रैक्ट बेस पर कार्य करते हैं। कई दिनों से छपारा में आधार का काम बंद होने से आमजनों को खासी परेशानी हो रही है।
आर के बघेल, शिक्षक
शास. कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपारा

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *