
सिवनी। बीती रात्रि एक वाहन में ठूस-ठूसकर मवेशियों को बूचड़खाने ले जा रहे आरोपी को डूंडासिवनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को रात्रि में मुखबिर से सूचना मिली। जिस पर वाहन क्रमांक MH 15 CD 5732 में जानवर लेकर जा रहे आरोपी को नाकाबंदी कर वाहन को रोका गया। मौके से आरोपी साजिद अहमद पिता शकील अहमद उम्र 30 साल निवासी सैलाब नगर कामठी नागपुर को 05 नग गाय, 01 नग पड़ा सहित पकड़ा गया।
डूंडासिवनी थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 14/22 धारा 4/9,6/9,11 म.प्र. गोवंश वध प्रतिषेध अधि. , 6 म.प्र. कृषक पशुपरिरोध अधि., 279,109 भा.द.वि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।