https://youtu.be/LCa9FFn6S0Y
सिवनी। शहर का कचरा नगर सीमा से लगी जगदंबा सिटी के पिछले हिस्से में डाले जाने से यहां के रहवासियों ने इस पर आपत्ति जताई है। साथ ही रहवासियों ने मांग किया है कि नगर पालिका द्वारा एकत्रित किये गए कचरे को अन्यंत्र क्षेत्रों में डाला जाए जिससे आसपास के रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना ना पड़े।
क्षेत्रवासियों में उमादत्त पांडे, भवानी शंकर मिश्रा, राम मालवीय, रामजी चतुर्वेदी, जय प्रकाश सोनी, श्री कुमरे, श्री मरकाम, श्री चौहान, अभिलाष मिश्रा, अमरजीत मिश्रा, श्रीधरडे, श्री इकका, सरिता धरो, सुनील, अनीता, प्रांशु, अभिमन्यु, संध्या आदि ने मांग की है कि नगर पालिका सिवनी के द्वारा जगदंबा सिटी के पिछले हिस्से सेक्टर-ई के पीछे शहर का समूचा कचरा, अवशिष्ट पदार्थ कचरा गाड़ियों के द्वारा डंप किया जा रहा है। पिछले कुछ महीनों से यह कार्य चल रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप समस्त कॉलोनी में गंदगी फैल रही है एवं मच्छर वह मक्खियों जैसे जीव जंतु पनप रहे हैं।
साथ ही कचरे को जलाए जाने से इससे उठने वाला धुंवा भी आसपास के रहवासियों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर डाल रहा है।
कॉलोनी के समस्त रहवासी व आस पास के ग्रामीणजन इस कचरे से त्रस्त एवं चिंतित हैं। बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है। यहां रह रहे बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ रहा है। रहवासियों ने नगर पालिका द्वारा यहां डंप किए जा रहे इस कचरा फेंकने पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।