सिवनी। कृषि विज्ञान केन्द्र सिवनी द्वारा मंगलवार को ग्राम बिछुआ माल ब्लॉक कुरई में कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमे वर्तमान में तापमान की अधिकता को देखते हुए रबी की फसलों में प्रबंधन तकनीक पर जानकारी देते हुए कृषि वैज्ञानिक डॉ एन के सिंह द्वारा सब्जी की फसलों मुख्य रूप से टमाटर, बैंगन मिर्च में फल छेदक कीट के नियंत्रण के लिए स्पिनोसेड दवा का 5 मिलीलीटर या एमामएक्टिन बेंजोएट 5 प्रतिशत एस जी का 8 ग्राम को 15 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करने की सलाह दी गयी साथ ही गेहू की फसल में खरपतवार प्रबंधन पर जानकारी दी गयी। कृषि वैज्ञानिक एपी भण्डारकर द्वारा उपस्थित कृषको की समस्याओं का समाधान किया गया जिसमें वर्तमान में चना फसल में फल छेदक कीट के नियंत्रण के लिए खेत मे टी आकार की खुटी लगाकर पछियों को खेत में आश्रय दे और कीटनाशक एमामएक्टिन बेंजोएट 5 प्रतिशत एस जी का 8 ग्राम या क्लोरएंट्रेलिप्रोले 18.5 प्रतिशत का 6 मिलीलीटर दवा को 15 लीटर पानी मे घोल बनाकर छिड़काव करे सब्जी फसलो और चना फसल में फली छेदक कीट के जैविक कीट नियंत्रण के लिए बवेरिया बसियाना का 400 मिलीलीटर प्रति एकर की दर से 150 लीटर पानी मे घोल बनाकर छिड़काव करें इस अवसर पर मृदा वैज्ञानिक डॉ के के देशमुख द्वारा मिट्टी परीक्षण के लिए मिट्टी के नमूने लेने की विधि और स्वस्थ मृदा प्रबंधन पर विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदाय की गयी
