Breaking
15 Jan 2026, Thu

यहाँ प्रतिदिन रूठा एक परिवार पहुँचता है परिवार परामर्श केंद्र, साल भर में परामर्श केंंद्र पहुंचे 354 मामले

सिवनी। कहीं सास-ससुर, नंद, पति से खटपट तो कहीं पति-पत्नी का अधिक मोबाइल चला कर बतियाना, पति का नशेड़ी होना, ऐसी छोटी-बड़ी बातें को लेकर पति-पत्नी के सुखमय दांपत्य जीवन में अब दरारें बढ़ रही हैं।जरा सी बात पर पति-पत्नी में विवाद बढ़ रहे है।साल भर में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के 354 मामले परिवार परामर्श केंद्र पहुंचे हैं।

कोरोना काल में परिवार परामर्श केंद्र में अमूमन यह अनुमान लगाया जा रहा था कि पति-पत्नी के विवादित मामले कम आएंगे, लेकिन इसके ठीक उल्टे वर्ष 2021 में विवाद कलह के चलते मामलों में इजाफा हुआ है। परिवार परामर्श केंद्र की एएसआई राधा विश्वकर्मा, काउंसलर छिद्दी श्रीवास, मीरा नामदेव ने बताया कि कोतवाली परिवार परिसर में लगने वाले परिवार परामर्श केंद्र में माह जनवरी से दिसंबर तक 354 मामले दर्ज किए गए थे। वही वर्ष के अंतिम दिन शुक्रवार को भी रूठे पति-पत्नी बैठे थे। जिनका निपटारा किया जा रहा था।

इस प्रकार वर्ष के 365 दिन में इतने ही मामले आने पर अब पति-पत्नी के बीच रोज एक मामला परिवार परामर्श केंद्र में औसत रूप से पहुंच रहा है। जो प्रगतिशील आधुनिक समाज के लिए चिंता का विषय साबित हो रहा है। यहां विवाह के महज दो-तीन माह से लेकर शादी के 25-30 बसंत पार कर चुके परिवार और तीन चार संतान होने के बाद भी पति-पत्नी के बीच खटपट होने पर सुलह के लिए परिवार परामर्श केंद्र पहुंच रहे हैं।

महिला डेस्क में माह जनवरी से दिसंबर के बीच कुल 104 मामले पहुंचे। जिनमें 59 परिवार में समझौता हुआ। वही 36 को न्यायालयीन शरण में पहुंचाया गया। इसी प्रकार परिवार परामर्श केंद्र कक्ष में वर्ष 2021 में कुल 157 मामले आए जिनमें 77 में समझौता हुआ और 57 में सुलह नहीं होने पर उन्हें न्यायालय की शरण किया गया। इसी प्रकार एसपीसीसी के रिकॉर्ड अनुसार माह जनवरी से दिसंबर तक कुल 93 मामले दर्ज किए गए। जहां 17 मामलों में आपसी रजामंदी, सुलह हो सकी। वहीं 34 मामलों में पति-पत्नी व ससुराल के बीच सुलह नहीं होने पर मामलों को न्यायालय भेजा गया।

वही वर्ष के अंतिम दिन शुक्रवार को परिवार परामर्श केंद्र में पति-पत्नी पहुंचे। इनका विवाह 6 साल पहले हुआ था और एक संतान है। पति-पत्नी के बीच हुए विवाद का मामला यहां पहुंचा। जहां पत्नी ने बताया कि पति शराब पीकर अपशब्द बोलता है। वही काउंसलरो द्वारा दी गई समझाइस के बाद शिक्षा विभाग में पदस्थ पति ने अपनी पत्नी के सिर पर हाथ रखकर अब शराब नहीं पीने की कसम खाई और लिखित में यह बात काउंसलरो को दी जिस पर दोनों में समझौता हुआ।

इसी प्रकार नगर के शहीद वार्ड निवासी कोरी परिवार में सास, नंद, देवर के साथ झगड़ा होने पर पत्नी ने परिवार परामर्श केंद्र में आवेदन दिया था। जहां समझाइश पर अब पति-पत्नी अलग मकान में रह कर गुजर-बसर करेंगे। वही सास, ननंद, देवर ने भी कहा कि अब वे लड़ाई-झगड़ा नहीं करेंगे, जिस पर सुलह हुई। इसी प्रकार परतापुर भैरोगंज निवासी पति-पत्नी के बीच विवाद का मामला पहुंचा। जहां रजक परिवार को काउंसलरो ने समझाइश दी। विवाह को 10 साल हो गए थे व दो संतानें हैं। पति ने शराब नही पीने की बात कही। समझौता कर खुशी-खुशी घर गए।

 — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *