सिवनी। अभिषेक कॉलोनी टैगोर वार्ड की विभिन्न समस्याओं को लेकर वार्डवासियों ने शुक्रवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौपा है। सौपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि कॉलोनी में पक्की नालियों का अभाव है। कच्ची नालियाें में की भी सफाई कई दिनों तक नहीं हो रही है।बरसात में पूरी कॉलोनी में जलभराव हो जाता है।इसे देखते हुए पक्की पक्की नालियां बनाई जाने की मांग की गई है।
ज्ञापन में बताया गया है कि कॉलोनी में उद्यान के लिए एक स्थल आरक्षित किया गया है, लेकिन उद्यान के विकास का कार्य नहीं किया गया है। कुछ घरों का निस्तार का पानी भी और ध्यान मैं छोड़ा जा रहा है। इससे वहां कीचड़ हो रहा है। पार्क में चारों ओर जालीदार तारों की फेंसिंग की गई है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा फेंसिंग को काटकर क्षति पहुंचाया जा रहा है। उद्यान में मिट्टी का भराव करके उसके विकास, पौधारोपण स्थाई बेंचे, झूले आदि लगाने की मांग भी की गई है। इसके अलावा कॉलोनी में जर्जर व जीर्ण शीर्ण सड़कों का दोहरीकरण करने की मांग की गई है।कॉलोनी में आवारा कुत्तों, सूवरों व अन्य जानवरों से लोग परेशान हैं। इनसे राहत दिलाने की मांग की गई है।



— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।