https://youtu.be/ViSNFasv35U
https://youtu.be/pL-DycX9hjA
सिवनी। मध्य प्रदेश में बेरोजगारी की स्थिति क्या है, इसका अंदाजा सिवनी के जिला न्यायालय में लगी युवाओं की भीड़ व रविवार को बाहर खड़ी बड़ी संख्या में बाइक को देखकर लगाया जा सकता है। यहां चपरासी, ड्राइवर, वॉचमेन, मॉली, स्वीपर के पदों पर भर्ती हो रही है। लगभग 16 पदों पर हाई कोर्ट ने विज्ञापन निकाला था। इन पदों पर शनिवार को लगभग 1900 व रविवार को लगभग 1600 अभ्यार्थी पहुंचे इस प्रकार 2 दिन में लगभग 3500 अभ्यर्थियों ने यहां अपने दस्तावेज जमा कर इंटरव्यू दिया।
अधिकतर युवा ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, एलएलबी, सिविल जज की तैयारी करने वाले, बीटेक, एमबीए और पीएचडी तक के हैं। साक्षात्कार के लिए लम्बी-लम्बी कतार लगी हुई देखी गईं।
इन पदों पर आवेदन करने वाले को 400 रुपये फीस का निर्धारण किया गया था। हाई कोर्ट ने ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। इनकी भर्ती साक्षात्कार के माध्यम से होनी है, आवेदनों की संख्या को देखते हुए दो शनिवार व रविवार का दिन साक्षात्कार के लिए निर्धारित किया है।
आवेदनों की संख्या को देखते हुए जजों के कई बोर्ड बनाए हैं, जो दस्तावेजों की जांच कर साक्षात्कार किये। साक्षात्कार पूरा होने के बाद अंतिम सूची निकाली जाएगी। जिला कोर्ट के बाहर साक्षात्कार के लिए युवाओं की भीड़ लग गई। इस भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया।
इस बार पिछली बार की तुलना में कम आवेदन आए हैं, क्योंकि पूरे प्रदेश में भर्ती हो रही है। इस कारण दूसरे जिलों के उम्मीदवार नहीं आ सके हैं। लेकिन हैरत की बात ये रही कि चपरासी, ड्राइवर, वाचमेन, माली, स्वीपर के पदों के लिए पोस्ट ग्रेजुएट, एलएलबी, सिविल जज की तैयारी करने वाले, बीटेक, एमबीए ओर पीएचडी तक के बेरोजगार युवकों ने एप्लाई किया है।





— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।