https://youtu.be/t3ePaj4HGc8
सिवनी। नगर में साफ सफाई के नाम से भी इस कदर की लापरवाही बरती जा रही है कि नाली का कचरा निकाल कर सड़क पर बिखेर दिया जाता है। नाली से निकला मलवा सड़क पर चारों और इस कदर बिखरा है रहता है कि यहां से गुजरने वाले राहगीर, वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
नगर के एफसीआई कॉलोनी की आखरी रोड में हाल ही में नगर पालिका के सफाई कर्मी ने यहां की नाली में भरा मलबा, कीचड़ निकालकर सफाई तो की लेकिन नाली से निकाला गया मलबा, कचरा सड़क पर बुरी तरह से बिखेर कर रख दिया। जिससे यहां से गुजरने वाले पैदल राहगीर ही नहीं बल्कि कार से गुजरने वाले वाहन चालक भी खासे परेशान हो रहे हैं। नाली से निकला कीचड़ वाहनों में बुरी तरह से छप रहा है, वही पैदल जाने वाले राहगीरों को भी समझ में नहीं आता कि वह कहां से गुजरे। क्षेत्रवासियों, नागरिकों में इस प्रकार की साफ-सफाई को लेकर खासा आक्रोश व्याप्त है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।