सिवनी। कृषि विज्ञान केंद्र, सिवनी के दर्पण सभागार में किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, सिवनी एवं कृषि विज्ञान केंद्र, सिवनी के संयुक्त तत्वाधान में आज गुजरात के आणंद में आयोजित प्री वाइव्रेट गुजरात समिट 2021 के तहत बर्चुअल माध्यम से जीरो बजट प्राकृतिक खेती विषय पर आयोजित राष्ट्रीय षिखर सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीरो बजट खेती प्राकृतिक खेती के साथ किसानी के लिए सबसे आवष्यक हमारी धरती को केमिकल से मुक्त कर प्राकृतिक खेती पर उपस्थित लोगों को संबोधित किया।
इस कार्यक्रम में कृषकों को प्राकृतिक खेती के घटक जीवामृत मिट्टी में सूक्ष्म जीवों और केचुओं की बढत, जीवामृत फंगस और मिट्टी से होने वाली बीमारियों से नई जडों की रक्षा, आच्छादन खरपतवार की वृद्धि को रोकने और नमी को बनाये रखने के लिये पौधों को ढकना विषय पर सजीव प्रसारण के माध्यम से उपस्थित कृषको को दी गयी।
कार्यक्रम में उपसंचालक कृषि मोरिस नाथ, दीपक ठाकुर, आषीष माना ठाकुर, कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डांॅ. एन. के. सिंह, ए. पी. भण्डारकर, डांॅ. के. के. देषमुख, जी. के. राणा एवं कृषि विभाग के समस्त सहायक संचालक, आत्मा के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीयों की उपस्थिति रही।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।