सिवनी। बंडोल थाना क्षेत्र के बजरवाड़ा गांव में किसान के घर के आंगन में रखी मक्के की बोरियों में से 15 बोरी मक्का अज्ञात चोर चुरा ले गए। इससे पहले भी आसपास के क्षेत्र में मक्का से भरी बोरी चोरी होने की घटनाएं हो चुकी हैं। इसके कारण क्षेत्र के किसानों में सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।
पीड़ित किसान ने मक्का चोरी होने की शिकायत बंडोल थाने में दी है। शिकायत के बाद पुलिस चोर की तलाशी में जुट गई है।
बंडोल थाना में दी गई लिखित शिकायत में बजरवाड़ा गांव निवासी राहुल पिता रामकिशन साहू ने बताया कि उनके घर के आंगन में मक्का को बोरी में भरकर रखा गया था। बीती रात लगभग 15 बोरी में भरा मक्का अज्ञात चोर चुरा ले गए।
इसके पहले भी बांदरा गांव में नंदकिशोर साहू के घर के सामने से मक्का से भरी 22 बोरियां अज्ञात चोर चुरा ले गए थे। क्षेत्र के किसानों ने बताया कि आए दिन हो रही चोरियों से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। गांव के लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात में गश्ती बढ़ाने के साथ चोरी करने वाले अज्ञात चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई है। इस मामले में बंडोल थाना प्रभारी पंचमलाल देशमुख ने बताया कि मक्का चोरी होने की शिकायत पर जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। चोर शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में आ जाएगा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।