https://youtu.be/Kl23z0DW0Ys
सिवनी। 8 दिसंबर दिन बुधवार को सिवनी जबलपुर रोड स्थित अलोनिया टोल प्लाजा बंद हो गया है, जिसके चलते अब वाहन चालकों से वसूली नहीं की जा रही है। वही जबलपुर-सिवनी नेशनल हाईवे अलोनिया मे टोल प्लाजा बंद होने से सिवनी निवासी व छपारावासियों को राहत की सांस मिली है।
स्थानीय सिवनी-छपारावासियों का कहना था कि हमें थोड़ी सी भी दूरी तय करने का भुगतान करना पड़ता था। टोल नाका बंद होने से अब काफी राहत है। गौरतलब हो कि पूर्व में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा लिखित आदेश जारी किया गया था।



— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

