सिवनी। डूंडासिवनी थाना अंतर्गत गांव कंडीपार के जंगल में एक अज्ञात लगभग 26 वर्षीय युवती महिला का शव अधजली अवस्था में मिला है।
डूंडासिवनी थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया ने बताया कि युवती के पास शिनाख्त हेतु गुलाबी जैसे रंग का जरीदार सूट, 08 नम्बर काली रंग की हवाई चप्पले, नीचे काले रंग का सफेद प्रिंटिटस्लैक्स
हरे रंग की चूड़ियां, गोल्डन रंग के प्लास्टिक के कंगन, पैरो में काले रंग की नेल पॉलिश लगी है। शरीर का रंग सावला है । व गले मे सुनहरी मोतियों की माला पहनी पाई गई है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।