सिवनी। एक ओर इस कोरोना संक्रमण काल में बच्चो की पढ़ाई नहीं हों पा रही तो वहीं दूसरी ओर कुछ व्यक्ति अपने पूर्ण लगन ओर समर्पण से बच्चो की मदद करने में लगे है। ऐसा ही एक प्रयास किया है क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान भोपाल में पदस्थ छिंदवाड़ा निवासी एक शिक्षक अशोक मिश्रा पिता अरविंद मिश्रा के द्वारा , जिन्होंने अपने प्रयास से कम डाटा के एनसीईआरटी की सोशल साइंस की कक्षा 6 से 10 के सभी चैप्टर्स के लगभग 130 विडियोज बनाकर अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से सभी बच्चो को इस संकट के समय में भी पढ़ाई के प्रति जागरूक बनाकर रखा हुआ है।

उनका कहना कि बच्चो के पास उनके पालकों का ही मोबाइल होता है तथा बच्चो के पालक हर समय उपलब्ध नहीं होते। ना ही उनके पालकों के पास महंगे डाटा पैक खरीदने की स्थिती इस समय में है। इसलिए उन्होंने सारे चैप्टर्स के लिए कम डाटा के विडियोज बनाकर बच्चो के लिए उपलब्ध करा दिए है। अब बच्चो के पालक एवं बच्चे खुश है कि वे किसी भी समय ओर कितनी ही बार उन सभी चैप्टर्स को देख सकते है। साथ साथ वे बच्चो के टेस्ट भी email तथा whatsapp पर भेजकर उनकी लगातार मदद कर रहे है। लिंक – https://youtube.com/channel/UCmwzWep_MvC1JXUNzSNCFug