सिवनी। आज़ादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयुष आपके द्वार योजना के अंतर्गत लखनादौन बस स्टेण्ड में दिनाँक 23.11.21 को क्षेत्रीय सह सुविधा केन्द्र मध्य क्षेत्र जबलपुर द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना लखनादौन के सहयोग से निःशुल्क औषधीय पौधे का वितरण कार्यक्रम किया गया।
जिसमें क्षेत्रीय सह सुविधा केन्द्र मध्य क्षेत्र जबलपुर से आये टी ए- पंकज सैनी, प्रतीक जैन द्वारा आमजन को पौधों का उपयोग एवँ महत्व बताया गया। लखनादौन टी आई मनोज गुप्ता के सहयोग से पुलिस विभाग से नवनीत पाण्डेय, डी एल परते एवँ स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय लखनादौन प्राचार्य डॉ जी एल तलवरे ,रासेयो कार्यक्रम अधिकारी छात्र इकाई प्रो.शशिकेश संकोलिया, छात्रा इकाई प्रो. गुंजा परस्ते मेडम के मार्गदर्शन एवँ भगवानदास साहू के नेतृत्व में प्रवेश सारठे, शिखा पराशर, कीर्ति यादव, अंजली नागेश ,पूजा शिववेदी, शिवानी चौकसे,सपना अर्जुले, अंजली परते ने पौधा वितरण करवाने में सहयोग किया।
कार्यक्रम के दौरान लगभग 9 प्रकार के 500 से अधिक औषधीय पौधों का वितरण किया गया ।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।