देश मध्य प्रदेश सिवनी

मध्यप्रदेश में 2.2 तीव्रता का भूकंप, हाइपोसेंटर 10 किमी गहराई पर, 78.91 डिग्री पूर्व देशांतर छिंदवाड़ा

सिवनी। मंगलवार 23 नवम्बर की रात 10.53 बजे भा.मा.समयानुसार भूस्थानिक केंद्र 21.73 डिग्री उत्तर अक्षांश, 78.91 डिग्री पूर्व देशांतर छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश क्षेत्र में 2.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज हुआ है, जिसका हाइपोसेंटर 10 किमी गहराई पर था।

राजपूत कॉलोनी टैगोर वार्ड सिवनी निवासी बबली मिश्रा, स्वाति तिवारी, लालू साहू, जगदीश साहू, रेलवे स्टेशन रोड निवासी नंद किशोर दुबे, कटंगी नाका अभिषेक कॉलोनी निवासी आशीष गुप्ता आदि ने बताया कि मंगलवार की रात को आया भूकंप का झटका काफी तेज महसूस हुआ।

मंगलवार की रात 10:53 बजे जिला मुख्यालय की जमीन हिलने से नगरवासी अपने-अपने घरों से बाहर निकले। अधिकांश लोगों ने एक गड़गड़ाहट के साथ जोरदार भूकंप का झटका महसूस किया। वही दूसरी और तीसरी मंजिल में रह रहे लोगों को यह एहसास और भी ज्यादा हुआ। भूकंप के झटके के बाद जहां लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकले, वही गली मोहल्ले के कुत्ते भी जोर-जोर से भोंकने लगे। बार-बार आ रहे भूकंप के झटके से लोग दहशत में हैं। वही छिंदवाडा के नागरिकों से मिली जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा में रात्री लगभग 10 बजकर 53 मिनट पर भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रेक्टर स्केल पर 2.2 दर्ज हुई है। जिसका असर पडोसी जिले सिवनी में भी देखने को मिला।

वही कुछ लोगों का कहना है कि यह झटके कहीं आसपास लगे क्रेशर खदानों में पत्थरों चट्टानों की तुड़ाई के लिए शक्तिशाली डायनामाइट बारूद के द्वारा किया गया विस्फोट के कारण तो नहीं है। हालांकि इससे पहले भी यह बात सामने आई थी लेकिन क्रेशर के द्वारा जमीन हिलने की पुष्टि नहीं हो पाई थी। वही मंगलवार की रात को जैसे ही जमीन हिली वैसे ही लोगों ने अपने मोबाइल के व्हाट्सएप ग्रुप, स्टेट्स, फेसबुक आदि सोशल मीडिया पर भूकंप के आने, झटके महसूस होने की बात वायरल कर दी। इसके साथ ही रात को काफी देर तक लोग अपने घरों से बाहर निकल कर आए भूकंप पर काफी देर तक चर्चा करते रहे, वही लोग सिवनी नगर में आ रहे बार-बार भूकंप को लेकर काफी चिंतित नजर आ रहे हैं।

इससे पहले सिवनी में सोमवार 4 अक्टूबर सुबह 7.49 पर एक के बाद एक भूकंप के तीन झटके महसूस हुए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.7 दर्ज की गई थी।

वहीं इससे पहले शुक्रवार को सुबह 11.49 बजे अचानक तेज धमाके जैसी आवाज के साथ करीब 6 सेकेंड तक धरती हिल गई थी। इसके बाद लोगों में दहशत फैल गई। घबराहट में लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। रियेक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 11.49 बजे 3.6 दर्ज हुई है। इसके पहले 21 सितंबर को भी 2.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज हुआ था।

जिला मुख्यालय सहित नागपुर रोड स्थित इलाके में एक अक्टूबर को सुबह 11.49 बजे रियेक्टर स्केल पर 3.6 तीव्रता का भूकंप का झटका दर्ज किया गया है। इससे पहले 21 सितंबर को भी 2.1 रियेक्टर स्केल का भूकंप दर्ज हुआ था। शुक्रवार को आए भूकंप के झटके से शहरवासी दहशत में आ गए। हालाकि भूकंप से किसी भी तरह की जानमाल के नुकसान होने की सूचना नहीं है। 

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *