सिवनी। कुरई थाना क्षेत्र अंतर्गत रुखड़ सागर के समीप सोमवार-मंगलवार की रात्रि में नागपुर से जबलपुर की ओर व जबलपुर से नागपुर की ओर जा रहे दो तवेरा वाहन की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। वाहन में सवार घायलों को उपचारार्थ जिला अस्पताल सिवनी भेजा गया।

कुरई थाना प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि मुख्य मार्ग पर रुखड़ सागर के समीप एमपी 20 टी 6881 व एमपी 15 बीए 1437 तवेरा वाहन आपस में टकरा गए। रात में हुई घटना की सूचना 100 डायल को दी गई। जहां दोनों वाहनों में सवार लगभग 9 लोगों को घायल अवस्था में उपचारार्थ जिला चिकित्सालय सिवनी भेजा गया। जहां घायलों का प्राथमिक उपचार किए जाने के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। परिजनों ने उपचार के लिए घायलों को नागपुर ले गए हैं।
