सिवनी/कान्हीवाड़ा। गत दिवस कान्हीवाड़ा थाने में रेपिड एक्शन फोर्स के 50 सदस्यीय दल ने कान्हीवाड़ा थाना पहुंच कर थाना क्षेत्र का परिचय अभ्यास किया इस दल के सहायक कमांडेन्ट दर्शन यादव ने बताया कि दिनांक 18 नवम्बर से 24 नवंबर तक सिवनी जिले के सभी थानों में जाकर परिचय अभ्यास किया जाएगा।
दर्शन यादव ने आगे बताया कि परिचय अभ्यास के दौरान इलाके की जनसंख्या, साक्षरता दर, सामुदायिक दृष्टि से संवेदनशील इलाकों तथा बलवाइयों की सूची तैयार की जाएगी ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना या साम्प्रदायिक तनाव एवं दंगा की स्थिति निर्मित होने पर किस रास्ते से तथा किस ढंग से दंगो पर प्रभावी नियंत्रण किया जाए जैसी सभी बातों का गहनता से अध्ययन किया जाएगा।
दल के सदस्यों द्वारा राजैनतिक दलों समाजसेवी एवं स्वयं सेवी संगठनों की भी जानकारी प्राप्त की जाएगी। दर्शन यादव ने आगे बताया कि सभी क्षेत्रों था रास्तों का मानचित्र भी तैयार किया जाएगा जिससे अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर इस पर नियंत्रण के लिए नियत स्थल पर तत्काल पहुंचने में सुविधा हो । कान्हीवाड़ा के बाद रेपिड एक्शन फोर्स का यह दल केवलारी,उगली थाने के लिए रवाना हुआ।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।