सिवनी। मुख्यमंत्री की घोषणा क्रमांक सी डी 0537 के क्रियान्वयन के संबंध में 21 वी सदी के कौशल एवं महिलाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखने के अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 17/11/2021 को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र एवं छात्रा इकाई के द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संध्या श्रीवास्तव के संरक्षण में रैली का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ सीमा भास्कर, डॉ सविता मसीह एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के जिला संयोजक डॉ डी.पी.ग्वालवंशी के मार्गदर्शन में किया गया।
रैली का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य के सानिध्य में महाविद्यालय परिसर से होकर गांधी चौक तक किया गया इस रैली का उद्देश्य महिलाओं के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ाना महिला आत्मरक्षा महिला सुरक्षा एवं महिला शिक्षा के प्रति आम जनता में प्रचार प्रसार करना एवं जन जागृति फैलाना रहा रैली का आयोजन स्थल महाविद्यालय परिसर से निकलकर गांधी चौक तक रहा।
इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना की महिला एवं पुरुष इकाई के अधिकारी डॉ गणेश मंतारे डॉ पूनम अहिरवार एवं डॉ टी पी सागर प्राणी शास्त्र विभाग से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार के अधिकारी एवं कर्मचारी एवं महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

