महाआरती : लखनवाड़ा वैनगंगा नदी में शनिवार शाम बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने की महाआरती

सिवनी। शहर सीमा से लगे लखनवाडा स्थित वैनगंगा नदी तट पर प्रत्येक शनिवार को होने वाली महाआरती में आज आंवला नवमीं को बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन पहुँचे ओर श्रद्धाभाव से दीप दान कर आरती की। यहाँ 5 गांव की समिति बनी है। जिनका सहयोग महाआरती में मिल रहा है।

लखनवाड़ा थाना प्रभारी नवीन जैन ने बताया कि लखनवाड़ा स्थित वैनगंगा नदी तट पर प्रत्येक शनिवार को शाम के समय होने वाली महा आरती के चलते अब यहां इस क्षेत्र में धर्ममय वातावरण निर्मित हो गया है।

महा आरती में शहर व आसपास के गांव के महिला पुरुष बच्चे बड़ी संख्या में वैनगंगा नदी तक पहुंचते हैं और महा आरती में अपनी सहभागिता देते हैं। इससे बच्चों में भी धर्म से जुड़ने की भावना बलवती हो रही है। वही बच्चे धर्म से जुड़कर संस्कारवान हो रहे हैं। साथ ही लोगों के मन मस्तिष्क में भी एक अच्छा असर देखने में मिल रहा है। लखनवाड़ा घाट पर शाम 5 बजते ही लोग यहां पहुंच जाते हैं और नदी के तट में कुछ पल विश्राम कर प्राकृतिक वातावरण का भरपूर आनंद भी उठाते हैं। इसके साथ ही महा आरती से पहले गांव की भजन मंडली टीम द्वारा भक्ति गीत गया जाता है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *