सिवनी। दीपावली पर्व आरंभ होते ही सनातन धर्मियों के त्यौहार प्रारंभ हो जाते हैं जहां विगत शुक्रवार और शनिवार को महिलाओं ने आंवला नवमी का पर्व मनाया। पुराणों मेंं इस पर्व का विशेष महत्व बताया गया जहां दोपहर होते ही महिलाओं ने आंवले के वृक्ष की पूजा कर भोजन ग्रहण किया।
आंवले के वृक्ष के नीचे इस दिन भोजन ग्रहण करना शुभ माना जाता है क्योंकि इस वृक्ष को भगवान विष्णु का साक्षात अवतार माना जाता है। महिलाओं ने पूजन कर परिक्रमा के पश्चात वृक्ष में सूत्र लपेटकर पुण्य लाभ कमाया।
नगर के नागपुर रोड पर स्थित ग्राम सीलादेही की पहाड़ी पर विराजमान वैष्णोदेवी धाम पर दोपहर से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा जहां बड़ी संख्या में महिलाओं ने परिवार सहित पूजन पाठ कर इस पर्यटक स्थल का आनंद उठाया।
इसके अलावा पलारी शनिधाम टेकरी, सूर्यमंदिर, बाघदेव बंजारी मंदिर बरघाट रोड सहित मुख्यालय के अन्य स्थानों पर मंदिर परिसर में लगे आंवले के वृक्षों की पूजा अर्चना भी की गई।
विशेष आयोजन – धनतेरस के दिन से ही सीलादेही वैष्णोदेवी धाम में माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा की स्थापना की जा चुकी है। तेरह दिवसीय इस धार्मिक आयोजन के अंतिम दिन 19 नवंबर को ग्यारस के अवसर पर यहां दोपहर 12 बजे से विशाल भंडारा आयोजित होगा वहीं प्रात: 11 बजे से प्रकांड पंडितों की उपस्थिति में हवन पूजन के पश्चात महाप्रसाद का वितरण भी किया जाएगा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।