सिवनी। इस वर्ष कोरोना काल के बाद पूर्ण सावधानी से कैरियर गाइडेंस एवं दीपावली मिलन समारोह का आयोजन 14 नवम्बर को किया जाएगा।
कुर्मी समाज सिवनी के मीडिया प्रभारी राधेश्याम सनोडिया द्वारा बताया गया कि दीपावली मिलन समारोह मैं अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय आईटी प्रभारी एवं युवा उद्यमी प्रशांत बालकराम पटेल एवं जिले के अध्यक्ष गोपाल सनोडिया एवं प्रदेश एवं जिले के समस्त पदाधिकारी के द्वारा लाईब्रेरी के लिए सामग्री प्रशांत पटेल एवं आनंद चंदेल द्वारा बुक रखने हेतु रैक टेबल दादा – दादी स्वर्गीय कुर्मी नोखेलाल एवं स्वर्गीय मुन्नी बाई निवासी ग्राम बंघोडी की स्मृति में एवं आनंद चंदेल द्वारा 1 रैक कुर्सी दादा स्व. श्री कोमल चंद चंदेल एवं दादी स्व. श्रीमती यशोदा बाई चंदेल जी की स्मृति में विद्या दान के रूप में दिया जायेगा।
इस कार्यक्रम में नव युवक एवं युवती कैरियर गाइडेंस मैं आकर आपने अनुभव को साझा करेंगे कुर्मी समाज द्वारा इस वर्ष प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रतिभा सम्मान समारोह हर साल की भांति इस साल भी अतिथियों के द्वारा कर कमलों से सम्मानित किया जाना है पूरे जिले से सामाजिक बंधुओं कार्यक्रम में सह परिवार आने के लिए आग्रह किया की समाज के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं समाज के लोग इस कार्यक्रम में कम से कम एक बुक इस लाईब्रेरी में दान करने के लिए साथ जरूर लाएं। साथ ही समाज में सदस्यता अभियान, उत्कृष्ट कार्य किए लोगों का सम्मान एवं पेंटिंग/पोस्टर/निबंध प्रतियोगिता के विजेता की घोषणा की जाएगी प्रतिभा सम्मान के साथ उनका स्वागत भी किया जाएगा कार्यक्रम में और भी प्रतिभा उधम व्यवसाया भी शामिल होंगे।
जिला मीडिया प्रभारी राधेश्याम सनोडिया कार्यक्रम प्रभारी राकेश कुमार सनोडिया वेद प्रकाश सनोडिया समस्त पदाधिकारी कैरियर गाइडेंस ने बताया कि इस कार्यक्रम में अध्यक्ष गोपाल सनोडिया, उपाध्यक्ष रमेश सनोडिया, सचिव जितेंद्र सनोडिया, युवा अध्यक्ष कपिल सनोडिया, महिला अध्यक्ष आशा चंदेल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहन चंदेल पूर्व जिला अध्यक्ष ज्ञानचंद सनोडिया, पूर्व जिला पञ्चायत सदस्य घनश्याम पटेल, उमा सनोडिया, सचिन सिसोदिया, दिनेश सनोडिया अनिल सनोडिया अध्यक्ष सरदार सेना हरिकांत सनोडिया जीवन सनोडिया प्रोफेसर मानकचंद सनोडिया पूर्व जिला अध्यक्ष रामायण सिंह सिसोदिया ददुआ पटेल आरके सनोडिया परसराम सनोडिया शिक्षक बृजमोहन सनोडिया सुरेंद्र सनोडिया संचालक वैनगंगा लान अमित सनोडिया संचालक समृद्धि मैरिज गार्डन आसाराम सनोडिया संचालक सिद्धि विनायक पैलेस दादूराम सनाढ्य परसराम सनोडिया परमानंद सनोडिया राजकुमार सनोडिया प्रमोद पटेल घंसौर एवं जिले के समस्त पदाधिकारी आगंतुक महानुभाव इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।