https://youtu.be/at8RlIiK7Lc
सिवनी। शासकीय हाई स्कूल बम्होड़ी में बालदिवस के तारतम्य में शुक्रवार 12 नवम्बर को दोपहर 01बजे से सृजन संस्था के सौजन्य से विभिन्न प्रतियोगता का आयोजन श्रीमति मीना अग्रवाल (मुस्कान संस्था की अध्यक्ष) के मुख्य आतिथ्य, सृजन सामाजिक व बहुउद्देशीय संस्था की अध्यक्ष श्रीमति सुषमा राय व सेवानिव्रत प्राचार्य एस.एन. चौधरी के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किये गए।
प्रतियोगिता के विजेताओ को सृजन के सौजन्य से पुरस्कार वितरित किये गए। इस अवसर सृजन सदस्य व समस्त शाला परिवार की सहभगिता रही।



— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

