Breaking
22 Dec 2025, Mon

गजानन प्रीमियर लीग : वेटरन क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत 11 नवम्बर से शुरू होंगे मुकाबले

सिवनी। मुख्यालय के छिंदवाड़ा रोड स्थित फिल्टर मैदान पर गुरुवार 11 नवंबर से गजानन प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ होने जा रहा है।

गजानन क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का प्रथम मैच सुबह 10 बजे से खेला जायेगा, जहां पहला मुकाबला सद्भाव वारियर्स एवं ग्रीन सीटी के बीच होगा, जबकि दोपहर 12 बजे से जीएससी एवं राजपूताना के बीच मैच खेले जायेंगे। आयोजन समिति से मिली जानकारी के अनुसार शुभारंभ समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर जिला कांगे्रस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार खुराना, जिला भाजपा अध्यक्ष आलोक दुबे, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष नानू पंजवानी एवं गोकुल धाम के संचालक अवधेश बघेल उपस्थित रहेंगे।

फिल्टर मैदान में खेली जा रही इस प्रतियोगिता के सभी मैच का सीधा प्रसारण सांई केबल के चैनल क्रमांक-7 पर लाईव प्रसारित होगा, इसके अलावा आयोजन समिति ने यूट्यूब चैनल पर भी मैच देखने के लिये विशेष व्यवस्था की है। नगर में पहली बार विज्ञापनों के लिये विभिन्न स्थानों पर लगायी गई स्क्रीनों पर भी क्रिकेट प्रेमी मैच का लुफ्त उठा सकेंगे।
16 टीमें ले रही है हिस्सा – प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही है, जिसमें छपारा एवं लखनादौन की टीमें भी शामिल है। समिति से मिली जानकारी के अनुसार 16 टीमों को 4 पूल में बांटा गया है। प्रतियोगिता का सेमी फाईनल मुकाबला 26 नवंबर को होगा, वहीं फाईनल मैच 27 नवंबर को दोपहर 12 बजे से खेला जायेगा।
दी जायेगी ईनामी राशि – आयोजन समिति द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 7100 रूपये प्रति टीम प्रवेश शुल्क लिया गया है। विजेता टीम को 31 हजार रूपये नगद, उपविजेता को 21 हजार रूपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा मेन ऑफ द सीरीज, बेस्ट बल्लेबाज, बेस्ट गेंदबाज, बेस्ट विकेटकीपर व बेस्ट फिल्डर को भी राशि के साथ शील्ड भी प्रदान की जाएगी।
बनाए गए हैं नियम – वेटरन वर्ग के लिए हो रही प्रतियोगिता में 31 दिसंबर 1981 के पहले जन्मे सभी खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। प्रत्येक मैच 12-12 ओवरों के होंगे। सभी टीमों को ड्रेस कोड में आना अनिवार्य होगा। वहीं प्रत्येक टीम को 6 बालरों का उपयोग मैच के दौरान करना अनिवार्य किया गया।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *