आपके गांव में किस दिन कहा भरेगी मड़ई,,, इसकी जानकारी दे सकते हैं,,, वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 में।
(@) 01 – बुधवार 10 नवम्बर को सरेखा (केवलारी) में मढ़ई मेला।
सिवनी। दीपावली के बाद से गांव गांव मड़ई मेले का आयोजन शुरू हो गया है। इसके साथ ही यदुवंशियों द्वारा आकर्षक वेशभूषा में अहिरी नृत्य, लोक संगीत, परंपराओं के अनुसार लोक लुभावने नृत्य भी सभी का मनमोह लेता है। साथ ही अनेक जगह यदुवंशियों के इस नृत्य की प्रतियोगिता भी होती हैं जिसमें कई गांव के टीम बड़े उत्साह से हिस्सा लेकर मढ़ई मेले का आनंद उठाते हैं।
इसी क्रम में विकासखंड केवलारी अंतर्गत गांव पांजरा डोकररांझी, सरेखा, मोहगांव, गोपालगंज, कुरई, घंसौर, धनोरा, छपारा, बरघाट, समेत सभी विकासखंड के गांव में मढ़ई मेले का आयोजन व यदुवंशियों के द्वारा अहिरी नृत्य उत्साह से किया जा रहा है।
गोपालगंज महावीर माड़िया के प्रांगड़ में चौथ की मड़ई एवं चंडी की पूजन किया गया। प्रति बर्ष नुसार इस बर्ष भी ग्वालों द्वारा सुन्दर मनमोहक प्रस्तुति दी गई। बड़ी संख्या मे नृत्य देखने पहुचे ग्रामीण दूर दूर से आये दुकानदार की भी हुई जम कर बिक्री हुई सिंगाड़े, पीढ़ी, गुब्बारे ने बच्चों ने की खरीददारी,अहिरी नृत्य करने आये ग्वाला में गोपालगंज सहित अन्य ग्रामो से आये ग्वालवालों ने नृत्य की सराहना की गई।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।