सिवनी। धनतेरस, दीपावली में बहुत से लोग जुआ खेलते हैं । जुआ में अपने दांव लगाकर हार जीत का खेल चोरी छुपे शहर व गांव के सुने क्षेत्र में खेल कर हार जीत का दाव लगाते रहते हैं। इस मामले में पुलिस ने जिले भर में जुआरी पर कार्यवाही करते हुए जिले के सभी थाना क्षेत्रों में कार्यवाही में 179 लोगों को गिरफ्तार किया।
सिवनी पुलिस का दिवाली एवं धनतेरस पर जुंआ के विरूद्ध विशेष अभियान 179 जुआंड़ी गिरफ्तार, कुल 1,21,155/- रुपये जप्त
पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा दिवाली एवं धनतेरस पर जुआं के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में सिवनी जिले के विभिन्न थानों द्वारा अपने थाना क्षेत्रांतर्गत दिवाली एवं धनतेरस पर जुंआ के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर दिनांक 02 नवम्बर से 5 नवम्बर 2021 तक कार्यवाही करते हुए 38 प्रकरण पंजीबद्ध कर 179 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा कुल 1,21,155/- रुपये जप्त किये गये।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।