सिवनी/किंदरई। दीपों की जगमग रोशनी के त्योहार दीपावली का जितना इंतजार लोगों को और व्यापारियों को होता है उतना ही जिले के माटी के कलाकारों, कुम्भकारों को होता है।
माटी के दीए बनाने के लिए कुम्हार काली मिट्टी को लाकर उसको बारीक कूटकर मिट्टी को छानकर, मिट्टी को गीला करने के बाद एक बार फिर मिट्टी को छानेंगे फिर कहीं जाकर फिर दिए बनाते हैं बनाने के बाद उनको सुखायेंगे फिर सूख जाने के बाद दीयों को पकायेंगे, ऐसा ही कुछ नजारा देखने के लिए विकासखंड घंसौर के ग्राम पंचायत पौड़ी के कुम्हारों के यहां देखने को मिला, इन दिनों दीपावली के पूर्व मिट्टी के दीए बनाने के पारम्परिक काम में कुम्हारों समाज के लोग जुटे हुए हैं उन्हें उम्मीद है कि कोरोना की रफ्तार में कमी आने से उनके रोजगार में बढ़ोतरी होगी जिससे वह पूरे साल के लिए गुजारे के लिए रुपए जुटा सकेंगे।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।