सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु समस्त थाना चौकी प्रभारियो को निर्देशित किया गया है। 31 अक्टूबर 2021 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कुछ लोग ग्राम मरकावाड़ा में रवि मरकाम के चाय पान के टपरे में ताश के पत्तो पर रुपये का दांव लगाकर हार-जीत की बाजी लगा रहे हैं।
सूचना प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी एस.के मरावी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) केवलारी श्री भगतसिंह गोठरिया द्वारा चौकी प्रभारी पलारी को एक टीम का गठन कर मुखबिर सूचना पर कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।
चौकी प्रभारी पलारी पुलिस टीम के हमराह मुखबिर के बताये गये स्थान पर दबिश हेतु रवाना हुए। पुलिस टीम द्वारा ग्राम मरकावाड़ा निवासी रवि मरकाम के चाय पान के टपरे की घेराबंदी कर दबिश दी गई। जहाँ मौके से ताश के पत्तों पर रूपये पैसों का दांव लगाकर हार जीत की बाजी लगा रहे 05 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर तलाशी लेने पर उनके पास व फड़ से नगद राशि 13,800/- रुपये जप्त किये गये। पकड़े गए सभी 05 जुआंडियो के विरुद्ध चौकी पलारी थाना केवलारी में अप क्र 587/2021 धारा 13 जुआं एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
पकड़े गये जुआड़ी में रवि निवासी मरकाम मरकावाडा चौकी पलारी, धनीरामम चौरसिया निवासी मरकाम मरकावाडा चौकी पलारी, अमीरचंद चंदेल निवासी केवलारी, सीताराम यादव निवासी मरकाम मरकावाडा चौकी पलारी, बलवंत परते निवासी मरकाम मरकावाडा चौकी पलारी शामिल हैं।
कुल जप्त मशरूका में नगद 13,800 रुपए एवं ताश के पत्ते।
सराहनीय कार्य:- केवलारी निरीक्षक एसडी सनोडिया, उपनिरीक्षक आशीष खोबरागड़े, मुख्य आरक्षक सुनील कुमरे, मतीन खान, सिपाही शाहिद मंसूरी, देवेंद्र लोधी, रवींद्र डोंगरे, तुलसीराम पार्टे, चित्रसेन पटले, ग्राम रक्षा समिति सदस्य रानू धुर्वे का विशेष योगदान रहा।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।