सिवनी। जिले में अलग-अलग दो थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक की मौत हो गई व 3 अन्य घायल हो गए हैं। पहली घटना धनौरा थाना अंतर्गत व दूसरी दुर्घटना कुरई थाना अंतर्गत गांव मोहगांव में हुई।
रविवार की सुबह करीब 10.30 बजे धनोरा थाने के अंतर्गत मुर्गाई और तुआघोगरा के बीच में एक बाइक सवार दो लोग मुरगहाई की ओर से आते वक्त उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा दूसरा मरीज को धनोरा 108 एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनोरा लाया गया। जिसे डॉक्टर द्वारा जबलपुर रेफर किया गया। मृतक का नाम लखन अरेवा (30) तथा दूसरा घायल धनराज पिता इमरत (15) ग्राम खिरखिरी निवासी हैं।

वहीं दूसरी दुर्घटना में रविवार को सुबह लगभग 10.30 बजे सिवनी की ओर से आ रही बोलेरो और ट्रक के बीच मोहगाव सड़क मे भिड़त हो गयी।
इस दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल हो गए। जिसमे एक मरीज शैलेष चौहान की जांघ में चोट आयी हैं। घायल केशलाकला निवासी है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कुरई 108 इमरजेंसी एम्बुलेंस पहुँच कर एबुलेंस स्टाफ EMT यशवंत नागोत्रा और पायलेट देवेन्द्र चंदेल द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

