सिवनी। शरीर चुस्त दुरुस्त व स्वस्थ रहे इसके लिए खेल कूद का आयोजन होना नितांत आवश्यक है और शारीरिक फिटनेस के लिए सभी को हमेशा कुछ ना कुछ मैदान स्तर के खेल को खेलते रहना चाहिए। इसी भावना के साथ रविवार को छिंदवाड़ा रोड स्थित फिल्टर मैदान में सुबह सिवनी के सरकारी डॉक्टर एवं प्राइवेट डॉक्टर के बीच फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेला गया।
जिला चिकित्सालय के डॉक्टर्स एवं प्राइवेट डॉक्टर्स की टीमों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें प्राइवेट डॉक्टर्स की टीम ने 6 विकेट से विजय प्राप्त की।
टॉस जीतकर गवर्नमेंट डॉक्टर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 112 रन का लक्ष्य दिया जिसे प्राइवेट डॉक्टर्स की टीम ने अंतिम ओवर में 1 गेंद शेष रहते प्राप्त कर 6 विकेट की बड़ी जीत दर्ज की। मैच के बाद दोनों ही टीमों ने फिल्टर क्रिकेट ग्राउंड आयोजन समिति का धन्यवाद प्रेषित किया।
ज्ञात हो कि आगामी 6 नवंबर से फिल्टर क्रिकेट ग्राउंड में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है जिसके तहत मैदान को बहुत खूबसूरती से तैयार किया गया है। मैदान के चारों ओर रंग-बिरंगे झंडों से बाउंड्री लाइन बनाई गई है। जहां सिवनी में एक भी क्रिकेट ग्राउंड ना होने पर समिति द्वारा तैयार किए गए मैदान मैं खेलने की सुविधा उपलब्ध कराना काबिले तारीफ है।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

