सिवनी। विकासखंड लखनादौन अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल जोगीगुफा में प्राचार्य के पद से सेवानिवृत्ति होने पर शनिवार 30 अक्टूबर 2021 को रजवाड़ा लॉन में श्याम नारायण चौधरी ने शानदार-यादगार विदाई पार्टी दी।

नगर के राजपूत कॉलोनी टैगोर वार्ड सिवनी निवासी श्री श्याम नारायण चौधरी का जन्म 22 अक्टूबर सन 1959 को एक सुसंस्कृत संभ्रांत परिवार में नैनपुर जिला मंडला में हुआ था। आपके पिता श्री कन्हैया लाल जी एवं माता श्रीमती लीला देवी एवं धर्म परायण सद ग्रहस्थ हैं। ममता एवं वात्सल्य की छाव तले आपका लालन-पालन हुआ। आपने दक्षिण पूर्व रेलवे स्कूल नैनपुर से हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण कर स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा से एमकॉम की डिग्री प्राप्त की। तत्पश्चात अपने 1986 में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल से B.Ed एवं शासकीय शिक्षा महाविद्यालय जबलपुर से 1998 की उपाधि अर्जित की।
शिक्षा विभाग में एक शिक्षक के रूप में आपने 23 जून 1982 को कदम रखा एवं अपने शिक्षक व जीवन की आधारशिला रखी। शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सक्का जिला मंडला में प्रथम नियुक्ति हुई। क्रमशः शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल चिरईडोंगरी रेलवे में सेवा देते हुए 1990 में प्रधान पाठक पद पर पदोन्नत होकर शासकीय माध्यमिक शाला बिजोरा पठार जिला छिंदवाड़ा एवं शास. कन्या आवासीय विद्यालय छिंदवाड़ा में पदस्थ हुए। 1991 में शासकीय माध्यमिक शाला मक्के जिला मंडला में समान पद पर स्थानांतरित होकर आए।
21 जून 1991 को गाडरवाड़ा में श्रीमती उषा चौधरी से आपका विवाह हुआ। श्रीमती उषा चौधरी भी शासकीय विद्यालय में आदर्श शिक्षक रही हैं। आप दोनों लीला पुरुषोत्तम भगवान श्री कृष्ण के अनन्य भक्त हैं। 1996 में आप वाणिज्य व्याख्याता पद पर पदोन्नत होकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिझोरा जिला मंडला में पदस्थ हुए। तत्पश्चात अप्रैल 1998 में आपने राज्य शिक्षा केंद्र से चयनित होकर प्रतिनियुक्ति पर राजीव गांधी शिक्षा मिशन जिला सिवनी में सहायक परियोजना समन्वयक वित्त का उत्तर दायित्व का निर्वहन किया। प्रतिनियुक्ति समाप्त होने पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला नैनपुर में पदस्थ हुए।
30 जुलाई 2010 में शासकीय हाई स्कूल जोगीगुफा तहसील लखनादौन में आप प्रभारी प्राचार्य के रूप में पूरी लगन एवं कर्तव्य परायण का भाव लिए अपने उत्तर दायित्व का निर्वहन करते रहे। आप बहुमुखी प्रतिभा संपन्न आदर्श शिक्षक एवं प्राचार्य के रूप में जिले में अपनी पहचान रखते हैं। आप ने कालेज में सीनियर डिवीजन एनसीसी में बी सर्टिफिकेट प्राप्त किया। एनएसएस में द्वितीय प्रशिक्षण प्राप्त किया। खेलकूद प्रतियोगिताओं का जिला स्तरीय आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय संचालन में विकासखंड स्तर पर प्रथम स्थान पर 2017 में गणतंत्र दिवस समारोह में जिले में सम्मानित होकर नगर एवं विद्यालय का गौरव बढ़ाया। आपने मेरी शाला, मेरी जिम्मेदारी के अंतर्गत स्मार्ट क्लास का संचालन यूनिसेफ एवं राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल द्वारा आयोजित स्कूल सैनिटेशन एंड हाइजीन एजुकेशन में इंटर स्टेट वर्कशॉप में राज्य का प्रतिनिधित्व किया। सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि आपने जब से विद्यालय में प्राचार्य पद का दायित्व संभाला उसके पूर्व बोर्ड परीक्षा का परिणाम शून्य प्रतिशत था आपने अपने अथक परिश्रम से परीक्षा परिणाम को शून्य से शिखर तक अर्थात 100 प्रतिशत पहुंचाया।

इससे कुछ माह पहले महात्मा गांधी शासकीय हाई स्कूल मैं सहायक शिक्षिका में पद पर पदस्थ सहायक शिक्षिका श्रीमती उषा चौधरी सेवानिवृत्त हुई थी। इस अवसर पर रमेश श्रीवास्तव चातक ने बताया कि श्रीमती उषा चौधरी का जन्म 31 जुलाई 1959 को गाडरवारा जिला नरसिंहपुर में एक संस्कृत धर्मनिष्ठ परिवार में हुआ था। आपकी शिक्षा दीक्षा गाडरवारा नरसिंहपुर जिले में हुई। आपने अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर उपाधि एवं जबलपुर से B.Ed एवं M.Ed उपाधि भोपाल से प्राप्त की। आपने अपने शिक्षकीय जीवन की आधारशिला 10 जनवरी 1984 को शासकीय प्राथमिक शाला सुदरास चीचली ब्लाक जिला नरसिंहपुर में रखी।

सन 1991 से नैनपुर विकासखंड अंतर्गत शाला मक्के प्राथमिक कस्तूरबा शासकीय कन्या माध्यमिक शाला नैनपुर एवं शासकीय नवीन हाई स्कूल नैनपुर में पदस्थ रही। 24 सितंबर 1998 से आप शासकीय महात्मा गांधी हाई स्कूल में स्थानांतरित होकर आई एवं संपूर्ण समर्पण के साथ आपने इस विद्यालय को बहुमूल्य समय दिया। आप राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला स्त्रोत समूह में प्राथमिक कक्षाओ की शिक्षण सामग्री निर्माण कार्य में विशिष्ट योगदान हेतु पुरस्कार की गई। आप समय की पाबंद, कर्तव्य परायण, छात्र हितेषी भाव रखने वाली आदर्श शिक्षिका है। शिक्षा के साथ-साथ आप मातृ शक्ति संगठन की सदस्य हैं जो देश में अमर शहीद जवानों का प्रतिवर्ष सार्वजनिक रूप से समारोह पूर्वक सम्मान करता है। आप शिव शक्ति महिला मंडल राजपूत कॉलोनी की संस्थापक सदस्य जो सामाजिक सेवा में सतत समर्पित है। 37 वर्ष की दीर्घकालीन सेवा उपरांत शासकीय नियमानुसार आप विद्यालय से सम्मान विदाई ले रही है। किंतु हमारे मानस पटल पर आपके मृदु व्यवहार एवं कार्य से रहेंगे।




— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

