Breaking
1 Jan 2026, Thu

छोटी पुलिस लाइन, बस स्टैण्ड, छिन्दवाड़ा चौक, नेहरू रोड, टिग्गा मोहल्ला में से हटाया कब्जा, 1 करोड़ 20 लाख,,,

सिवनी। पुलिस एवं राजस्व विभाग की भू माफिया के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व भू-माफिया के विरुध्द वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को दिए गए है।

निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसके मरावी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी सुश्री पारुल शर्मा द्वारा सिवनी शहर में कुछ लोगों द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा करने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कोतवाली को कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।

थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा तहसीलदार सिवनी पीयूष दुबे से समन्वय स्थापित कर सिवनी शहर की छोटी पुलिस लाइन, बस स्टैण्ड, छिन्दवाड़ा चौक एवं नेहरू रोड, टिग्गा मोहल्ला में स्थित शासकीय भूमि जिस पर अवैध कब्जा कर (1350 वर्ग फीट जिसका बाजार मूल्य 01 करोड़ 20 लाख रुपये ) अवैध निर्माण किया गया था के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माण को गिरा कर शासकीय भूमि को कब्जे से मुक्त कराया गया । 04 अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध धारा 447 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

अतिक्रमणकारी आरोपियों के नाम : 1. महमूद रहमान पिता हफ़ीज़ रहमान निवासी टिग्गा मोहल्ला सिवनी।

  1. राजकुमार पिता शोभाराम रजक निवासी गंगानगर सिवनी। 3. पंकज पिता राजकुमार शर्मा निवासी गंगानगर सिवनी ।
  2. सुनीता बाई पति गुलाबचंद वर्मा निवासी गंगानगर सिवनी ।

कब्जा मुक्त संपत्ति की कीमत :- कुल 01 करोड़ 20 लाख रुपये ।

सराहनीय कार्य:- थाना प्रभारी कोतवाली श्री महादेव नागोतिया, राजस्व अमला से तहसीलदार पीयूष दुबे एवं आरआई नितेश तिवारी, निशा परते, शिवानी साठे, पटवारी पुरषोत्तम शिव, कोतवाली पुलिस स्टाफ उनि सुल्तान खान, प्रआर जगदीश घोडेश्वर, आर नितेश राजपूत, अंकित देशमुख, रवि धुर्वे, इरफान खान एवं कॉम्पैक्ट प्लाटून का योगदान रहा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *