सिवनी। बरघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव में नांदी में पैरा से भरे एक ट्रक में आग लग गई। वहीं दूसरी घटना लखनवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सारसडोल में घटी जहां हार्वेस्टर में मौजूद युवक को ऊपर से गुजरी बिजली लाइन के करंट लगने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरघाट थाना क्षेत्र के गांव में नांदी में गुरुवार को दोपहर लगभग 3 बजे पैरा से भरे ट्रक में आग लग गई। ट्रक चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए व जान जोखिम की परवाह किए बिना ट्रक चालक ने ट्रक में भरे जलते हुए भूसा को ट्रक समेत गांव के भीतर से बाहर निकालते हुए गांव के तालाब में ट्रक को ले गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। ग्रामवासियों जलते हुए ट्रक पर किसी तरह से काबू पाया।
वहीं दूसरी घटना में लखनवाडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सारसडोल में 22 वर्षीय युवक सत्येंद्र उर्फ मल्ली की मौत करंट लगने से हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आमगांव निवासी सतेंद्र उर्फ मल्ली पिता रामप्रसाद कुमरे जो गांव सारसडोल निवासी रामकिशोर सनोरिया के खेत में हार्वेस्टर में काम कर रहा था दोपहर के समय वह हार्वेस्टर पर चढ़ा था तभी उसे जोरदार करंट लग गया। वही हार्वेस्टर चालक ने अपने हार्वेस्टर को सड़क किनारे खड़ा किया था जहां हार्वेस्टर के कुछ ऊपर से बिजली के तार गुजरे थे। हार्वेस्टर बिजली के तार के संपर्क में था जिसके कारण करंट हार्वेस्टर में फैल गया था।
युवक हार्वेस्टर मैं ऊपर चढ़कर जब पानी लेने गया तब वह बिजली लाइन के तारों में चपेट में आने व बिजली के करंट से गंभीर रूप से झुलस गया। गंभीर रूप से झुलसे युवक को उपचार के लिए गोपालगंज अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर तत्काल उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में युवक के पहुंचते ही डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

