सिवनी। 11 महीने से तीन किसान विरोधी काले कानूनों की वापसी की माँग को लेकर देश मे चल रहे सँयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान आंदोलन एक जनआंदोलन बन चुका है नरसिंगपुर जिले के गाडरवाड़ा में आयोजित किसानों की महापंचायत में शामिल होने आज सिवनी जिले के सैकड़ों आंदोलनकारी समर्थकगण आचार्य रजनीश ओशो की भूमि गाडरवाड़ा पहुँच राष्ट्रीय स्तर के किसान आंदोलन के जानकार नेताओं से काले कानूनों की व्याख्या को विस्तार से सुना।
अन्नदाता किसानों को पृथ्वी के भगवान की संज्ञा से नवाजा गया पंजाब से आये जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहाँ तीनों काले कानून लागू हो जाने के बाद बड़े से बड़ा किसान मजदूरी करने मजबूर हो जाएंगे बिल तो सरकार को वापिस लेना होगा आंदोलन को ओर अहिंसात्मक प्रभावशाली करना होगा जो एकता आज किसानों की बनी है इसे सदियों तक याद रखा जाएगा। अखिल भारतीय किसान सभा के केरल से आये पी कृष्णा ने कहा 70 साल के विकास को मोदी सरकार ने विनाश में बदल दिया है ।बिल वापसी नहीं तो किसानों को इसी तरह एकजुटता के साथ सरकार को उखाड़ फेंकना होगा। 40 सदस्यीय कमेटी के सदस्य सरदार मनजीत सिंह राय ने कहाँ भाजपा भारत जलाऊ पार्टी है। महापंचायत मध्यप्रदेश के किसान नेता शिवकुमार शर्मा उर्फ कक्का जी ने स्वागत भाषण से शुरू हुई।युवा किसान नेता राहुल राज ने मंच का संचालन किया।राष्ट्रीय किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा पंजाब,ऋषिपाल गुर्जर उत्तरप्रदेश, विमलकुमार शर्मा बुंदेलखंड उतरप्रदेश, अभिमन्यु कोहड़ हरियाणा, तनवीर अहमद डार कश्मीर,अक्षय नरवाल हरियाणा,जेके पटेल गुजरात,शंकर देरकर महाराष्ट्र, सहित अन्य डेढ़ दर्जन से अधिक नेताओं ने अपना संक्षिप्त सारगर्भित उदबोधन दिया।
सिवनी जिले के सैकड़ो किसान धरती पुत्रों में प्रमुख रूप से एसकेएम के जिला अध्यक्ष पी आर इनवाती,राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के प्रांतीय संगठन मंत्री एस के एम के जिला उपाध्यक्ष धनसिंग ठाकुर,पीतम सिंह ठाकुर,कोषाध्यक्ष मो.सलाम कुरैशी, जिला प्रवक्ता राजेश पटेल,किसान संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष रामकुमार सनोडिया,सोशल मीडिया प्रभारी यीशु प्रकाश ,अधिवक्ता रामसिंह राय, अफजल खान,सहित सैकड़ों पदाधिकारी कार्यकर्ता आंदोलनकारी किसान मजदूर युवा नौजवान साथी पहुँचे। जो बीच बीच मे दर्शक दीर्घा में बैठ कर क्रांतिकारी नारे लगाते रहे।भारतीय किसान यूनियन के जबलपुर संभाग के अध्यक्ष संतोष राय ने अपने उद्बोधन में कहां ऐसी महापंचायतों का आयोजन हर एक जिले में करना हम सबकी जिम्मेदारी है
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।