सिवनी। कलयुगी बेटे का खौफनाक चेहरा कही न कही सामने आ ही जाता है। अपने पुत्रों को अच्छी शिक्षा देकर पढ़ा लिखा कर उन्हें अधिकारी बनाने वाली मां अब अपने ही पुत्रों की करतूतों से अत्यधिक दुखित, व्यथित,परेशान होकर बारापत्थर सिवनी क्षेत्र निवासी वयोवृद्ध मां अपने पुत्रों की शिकायत लेकर कोतवाली थाने पहुंची और थाना प्रभारी व पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि इनमें से एक पुत्र छपारा में अधिकारी पद में है ओर एक मंडला में।
शिकायत में बूढ़ी माँ ने बताया कि मैं पुराना आर.टी.ओ. आफिस के सामने हाउसिंग बोर्ड कालोनी अकबर वार्ड सिवनी की रहने वाली हूं। मेरी उम्र करीब 78 वर्ष की हो चुकी है मेरे तीन बेटे तथा एक बेटी है जिनकी शादी हो चुकी है दिनांक 06.10.21 को 5/00 बजे शाम को मैं अपने छोटे लडके योगेश से खर्चे के लिये 10 हजार रूपये मांग रही थी तो वह गुस्से में मेरे साथ बहुत बुरा बर्ताव करते हुये मुझे मां बहन की गंदी गंदी गाली देने लगा इसके बाद मेरा बडा लडका राकेश चौरसिया तथा मंझला लडका शैलेष चौरसिया दोनो मेरे पास आये और मेरा मंझला लडका मेरे बाल पकडकर तीनो एक राय होकर मेरे साथ झूमाझपटी करते हुये पुनः मुझे मां बहन की गंदी गंदी गालियां देने लगे इसके थोड़ी देर बाद मेरी बहुये संजू चौरसिया और नमिता चौरसिया मुझे जान से मारने की धमकी देने लगे जब मेरी लडकी निलिमा चौरसिया बीच बचाव करने आई तो मेरा बड़ा लडका राकेश चौरसिया ने उसके साथ भी मार पीट किया था जिससे मेरी लडकी को सिर में दाहिने तरफ व चेहरे में चोटे आई थी।
मैं घटना वाले दिन थाने में रिपोर्ट नही लिखा पाई थी इसलिये आज दिनांक 08.10.21 को अपनी बेटी निलिमा चौरसिया तथा नातिन वैष्णवी चौरसिया को साथ लेकर थाना में मेरे लडको एवं बहुओं के विरूद्ध रिपोर्ट करने आई हूं रिपोर्ट करती हूं कार्यवाही की जाये।






— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।