मध्य प्रदेश सिवनी स्वास्थ्य

जिले में डेंगू का कहर, शहर, गांव-गांव मरीज, आज मिले 5 नए मरीज, कुल 107 मरीज

सिवनी। बारिश थमने और ठंड के मौसम की शुरुआत में लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर देखने को मिल रहा है वही डेंगू के मरीजों में भी वृद्धि हो रही है। सिवनी जिले में शुक्रवार को पांच डेंगू के नए मरीज मिले हैं और अब तक जिले भर में डेंगू के कुल 107 मरीज मिले हैं। डेंगू के बढ़ते मरीजों के कारण आमजन खासे चिंतित नजर आ रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जिले के घंसौर के खैरीकला गांव में 1 व नगर के महावीर वार्ड-1, आजाद वार्ड-2, काली चौक-1, टैगोर वार्ड-2, काछी मो० भैरोगज-1, कबीर वार्ड–डूंडासिवनी-2, अम्बेडकर वार्ड-2, गुरूनानक वार्ड-1, अशोक वार्ड–3, | किदवई वार्ड-1, कस्तुरवा वार्ड-1, शस्त्री वार्ड-1, महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड-2, महामाया वार्ड-1, भगतसिंग वार्ड-1, सी0बी0रमन वार्ड-2, अकबर वार्ड-1 मरीज मिले हैं।

इसी प्रकार कुरई के गांव निवारी – 1, सिमरिया – 1, सिदरिया-1, थरेली-धोबीसर्रा-1
लखनादौन के सिवनी टोला-1, आदेगांव-1
छपारा के उटेकटा-1, मसूर भावरी-1, खैरी-1, छपारा न्यू कालोनी-1, सूखामाल -1, दरवई – 1 देवरी कला-1, गोरखपुर – अजनिया-1, डुगरिया-छपारा-1

गोपालगंज अंतर्गत कमकासुर-1, जैतपुरकला-2, चावडी-1, जनतानगर – 1, छुई-1, कारीरात-1, सिहोरा-बन्डोल धनौरा- कान्हीवाड़ा-1, घोटी-बन्डोल-1, सागर-बन्डोल-1, बलारपुर-1, कमकासुर-1, जैतपुरकला – 2, चावड़ी -1, जनतानगर-1, छुई-1, कारीरात – 1, सिहोरा–बन्डोल–1, धनौरा- कान्हीवाड़ा-1, घोटी-बन्डोल – 1, सागर- बन्डोल-1, बलारपुर-1, खैरीकला – 1, खैरी-टोला-1, भालीवाड़ा – 1, समनापुर – 1, परतापुर-1, बजरवाड़ा – 1, खमरिया – 1, तिधरा – 1, मढ़वा- 1, लामटा – 1, पलारी- डूडासिवनी-1, खिरखिरी – 1, मोठार-1, भटेखारी – 1, सीतापार -1, कन्हान- पिपरिया-1, दतनी-1, नरेला-बंडोल – 1, आमाकोला- कान्हीवाड़ा-1, कनरगांव-1, पांजरा – जाम-1, जमुनिया- खामखरेली-2, मुंडरई-1, सगंई – 1, मरझोर-1, कातलबोड़ी-1 में डेंगू के मरीज मिले।

वहीं बरघाट के गांव सजनवाड़ा-1, ताखला खुर्द-1, नदौरा – 1, दौदीवाड़ा-1, मढई-टोला. कल्याणपुर-1, बोरी-1, टिकारी -2, आमागढ़ – 1
धनोरा अंतर्गत गांव सकरी- 1, उमरपानी-1, खमरिया-1, मऊआ टोला-1
केवलारी के गांव नागाबाबा-4, पाडियाछपारा -1, मलारी-1, ग्वारी-चिरचिरा-1, तुरगा-1, खैरी-खापाबजार-2, खैरापलारी-1, किमाची-1 मरीज डेंगू के मिले है।
इस प्रकार जिले भर में डेंगू के अब तक साथ 107 मरीज मिल गए हैं।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *