सिवनी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व लखनादौन ने तहसील छपारा के ग्राम सादक सिवनी के कृषक द्वारा पटवारी अजय गजभिये के विरुद्ध गलत गिरदावरी करने की शिकायत की जांच में उक्त शिकायत सही पाये जाने पर सम्बंधित पटवारी को निलंबित करने के आदेश जारी किये हैं।
आवेदक की स्वामित्व भूमि में गिरदावरी कर मक्का की फसल प्रदर्शित की गई है जबकि स्थल पर धान की फसल लगी होना पाया गया हैं। निलंबन अवधि में अजय गजभिये का मुख्यालय तहसील कार्यालय लखनादौन रहेगा एवं नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।