सिवनी। जैतपुर कलां में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 252 रोगियों ने निःशुल्क चिकित्सा सेवा का लाभ लेते हुए जांच,दवाई एवं परामर्श निःशुल्क प्राप्त किया। शिविर में जैतपुर कलां, कमकासुर,नैनपार,लखनवाड़ा, पुसेरा, किसनपुर के रोगियों की उपस्थिति रही।
शिविर में डॉ राजभान सिंह, डॉ जितेंद्र सिंह, अनुग्रह मेडिकल स्टोर के संचालक जसविन कुमार,सिद्धार्थ बघेल, शुभम चौरसिया आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया,आयोजन समिति नागराज कृष्ण उत्सव परिवार एवं शंकर मढिया दुर्गा उत्सव समिति जैतपुर कलां के द्वारा आयोजित शिविर में पधारे समस्त आगन्तुक गणों का बसंत बघेल द्वारा आयोजन समिति की ओर से आभार व्यक्त किया गया।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

