सिवनी। जिले के घंसौर विकासखंड मुख्यालय में लोकायुक्त जबलपुर के दल ने पटवारी कृष्णा वेलवंशी को 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त जबलपुर के निरीक्षक कमल उड़के ने बताया कि घंसौर विकासखंड के ग्राम दिवारी निवासी मनोज कुमार पटेल के पिता के निधन होने के बाद फोती चढ़ाने के लिये घंसौर में पदस्थ पटवारी कृष्णा वेलवंशी ने 7 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी, जहां बाद में वह 3 हजार रुपये में काम करने के लिये तैयार हो गया था, इस बात की शिकायत मनोज कुमार पटेल द्वारा लोकायुक्त जबलपुर को की गई थी, जहां सोमवार को घंसौर मुख्यालय में विश्राम गृह के पीछे पटवारी के आवास गृह में 3 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया, जिसकी कार्यवाही अभी चल रही है।
कार्यवाही करने के लिये जबलपुर से आये लोकायुक्त के दल में निरीक्षक कमल उड़के, उपेंद्र कुमार दीवान, प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक गोविंद राजपूत, विजय विष्ट, राकेश विश्वकर्मा के नाम शामिल है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।