धर्म सिवनी

जब फैंसी ड्रेस में दिखे कई किरदार,,,

सिवनी। अग्रसेन जयंती समारोह के तहत लूघरवाड़ा स्थित अग्रोहा धाम परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ हो गए हैं। सोमवार शाम 7 बजे से बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस व ग्रुप डांस प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें अग्रवाल समाज के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। फैंसी ड्रेस की आकर्षक वेशभूषा व ग्रुप डांस के बेहतरीन प्रदर्शन ने उपस्थिजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम की शुस्र्आत में अतिथि के तौर पर उपस्थित पलारी के समाजसेवी व वरिष्ठ नागरिक परमानंद खेमुका व प्रतियोगिता में जज के तौर पर उपस्थित सिवनी की श्रीमती राशि मालू तथा श्रीमती अराधना राजपूत का अग्रवाल समाज समिति के सदस्यों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। देर शाम तक चले रंगारंग कार्यक्रम में कई आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं, जिसका उपस्थितजनों ने आनंद लिया। अनेक प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा – चार वर्ष आयु समूह की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में 32 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। वहीं कक्षा चौथी तक समूह वर्ग में 32 प्रतिभागियों ने फैंसी ड्रेस में हिस्सा  लेकर तरह तरह के किरदार प्रस्तुत किए। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में पांच महिलाओं ने हिस्सा लिया। इसमें महिलाएं महालक्ष्मी, रानी पदमावती, तीजन बाई, राखी के किरदार में नजर आईं।

वहीं चौथी कक्षा तक के समूह वर्ग में बच्चों ने तिस्र्पति बालाजी, नीरव चोपड़ा, बांकेलाल बिहारी, शकुंतला, शिक्षक, पेड़ बनकर फैंसी ड्रेस में भाग लिया।डांस से दिलाई बचपन की याद- कक्षा दसवीं तक के बच्चों के लिए आयोजित ग्रुप डांस प्रतियोगता में 9 टीमों ने हिस्सा लिया। इसमें एक से बढ़कर एक डांस कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए।

पहले के बचपन और वर्तमान के बचपन का प्रदर्शन भी डांस के जरिए किया गया। वहीं देवी के रौद्र रूप, श्रीगणेश की वंदना, रौद्र दशानन सहित अन्य विषयों पर भी टीमों ने डांस की प्रस्तुति दी। देर शाम तक चले कार्यक्रम में अग्रवाल समाज समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों के अलावा बड़ी संख्या में समाज के पुस्र्ष महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे। 

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *