सिवनी। छपारा निवासी ठा. शिवकांत सिंह ने सोमवार को अपने पिता स्वर्गीय श्री ठा. उज्जैन सिंह व माता श्रीमती शिवपुरी बाई के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर निर्धन, बेसहारा व दिव्यांग माता-पिता तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार में रह रही कन्याओं, युवतियों को 10-10 हजार रुपए बैंक में एफडी कर उक्त राशि की एफडी प्रदान प्रदान की।
म.प्र. राजपूत छत्रिय समाज के प्रांतीय अध्यक्ष रहे ठाकुर उज्जैन सिंह का निधन 15 सितंबर 2020 व दो दिन बाद माँ श्रीमती शिवपुरी बाई का 17 सितंबर 2020 को स्वर्गवास हो गया था। 1 वर्ष पूर्ण होने पर प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर पुत्र ठा.शिवकांत ने अपने छपारा निवास स्थान पर सोमवार को ब्राह्मण भोज के बाद सामाजिक व अन्य विशिष्टजनों को भोजन कराया गया।
स्वर्गीय श्री ठा. उज्जैन सिंह के भाई ठा. रामजियन सिंह ने इस अवसर पर कहा कि कृषि के क्षेत्र में बड़े भाई ठा. उज्जैन सिंह का सबसे महत्वपूर्ण योगदान रहा। कृषि के क्षेत्र में उन्होंने अपना सबसे ज्यादा समय दिया। उन्नत कृषि की पहचान बनाने वाले ठाकुर उज्जैन सिंह की याद में अब प्रति वर्ष विशेष उन्नत कृषक प्रशिक्षण दिए जाने की बात भी कही।
प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर कुटुंब परिजनों में ठा. रजनीश सिंह, अवनीश सिंह, आशीष सिंह व छपारा के वरिष्ठजन समेत जिला मुख्यालय से अनेक विशिष्टजन, पदाधिकारी, पत्रकारगण पहुंचे।
इन्हें दी गई सप्रेम राशि –
01) गौरी पटवा उम्र 6 वर्ष निवासी फरेरा कॉलोनी छपारा 3 वर्ष पूर्व हृदयघात से पिता अनिल पटवा का निधन हो गया था।
02) मुस्कान साहू उम्र 8 वर्ष निवासी संजय कॉलोनी छपारा पिता हनुमान साहू का 2 साल पहले हार्टअटैक से और माँ सुरक्षा साहू का 5 माह पहले कोरोना काल में हुआ था निधन।
03) रिया पाटर 9 वर्ष निवासी कुम्हारी वार्ड छपारा माँ बीमार, पिता मजदूर।
04) अनुराधा अरेवा 10 वर्ष निवासी मटामा वाहन दुर्घटना में पिता इंद्रकुमार अरेबा का निधन माँ मजदूरी कर करती लालन-पालन।
05) मोहनी पाटर उम्र 12 वर्ष निवासी कुम्हारी वार्ड पिता कोमल प्रसाद का बीमारी से निधन। माँ करती है परिवार का लालन-पालन।
06) दृष्टि यादव 13 वर्ष निवासी तकिया वार्ड पिता दसरू यादव का 3 साल पहले निधन, माँ मजदूरी कर 3 पुत्री का करती लालन-पालन।
07) श्रद्धा ठाकुर 15 वर्ष पिता नरेंद्र ठाकुर निवासी छपाराखुर्द
08) आरती कुमरे 20 वर्ष निवासी हरिजन वार्ड पिता गोविंद कुमरे व माँ दोनों का निधन।
09) पूजा मानेश्वर 20 वर्ष पिता स्वर्गीय श्रीराम मानेश्वर निवासी संजय कॉलोनी छपारा।
10) जया कोष्टा पिता पुनाराम कोष्टा उम्र 26 निवासी तकिया वार्ड छपारा।
11) बबीता यादव 27 वर्ष पिता स्वर्गीय रतन लाल यादव बीमारी के चलते पिता का निधन हो गया एवं मां परिवार का लालन-पालन करती हैं।
वही प्रगतिशील किसान ठाकुर शिवकांत सिंह द्वारा इससे पहले भी अन्य निर्धन परिवार की इसी प्रकार से मदद भी की गई थी।






— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।