सिवनी। एक और नगरवासी जहां बीते कुछ दिनों से भूगर्भीय हलचल भूकंप, कंपन से दहशत में हैं वही सोमवार की शाम लगभग 4:30 बजे नगर के टैगोर वार्ड एमएन स्टेट राजपूत कॉलोनी क्षेत्र में बिजली के खंभे के नीचे से धुआं भाप निकलते देखा तो हड़कंप मच गया। बिजली के खंभे के नीचे खोलते-उबलते पानी की तरह आवाजे भी आ रही थी। इसके साथ ही एक अजीब सी दुर्गंध आसपास फैल गई थी। क्षेत्रवासी बिजली के खंभे के आस पास पहुंचे और बिजली के खंभे के नीचे से निकलते धुआं वाष्प को देखा। इसके साथ ही क्षेत्रवासियों ने इसकी सूचना विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी कर्मचारी को दी।
क्षेत्रवासी सोमवार को भूकंप के झटके व कई ऑफ्टर शॉट से जहां परेशान हैं वहीं आज बिजली के खंभे के नीचे से खोलते उबलते पानी की आवाज के साथ धुआं निकलते देखा तो और भी ज्यादा दहशत में है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।