सिवनी। जिला उपाध्यक्ष और जिला मंत्री अधिवक्ता के बीच पुरानी रंजिश के चलते 14 सितंबर को हुए विवाद पर प्रदेश संगठन ने कार्रवाई की है।
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर गुड्डू और जिला मंत्री अधिवक्ता विनोद सोनी पर प्रदेश संगठन ने कार्रवाई करते हुए पद से हटा दिया है। दोनों के बीच हुए विवाद एवं घटनाक्रम को अनुशासनहीनता मानते हुए यह कार्रवाई की गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दोनों को जिले के संगठन प्रभारी हितानंद गौतम की रिपोर्ट के आधार पर पदमुक्त किया गया है।
गौरतलब है कि जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र ठाकुर गुड्डू और जिला मंत्री अधिवक्ता विनोद सोनी के बीच पुरानी रंजिश के चलते 14 सितंबर को जमकर विवाद हो गया था। शुक्रवारी में जब गुड्डू एक दवा दुकान से दवा ले रहा था, तभी विनोद सोनी वहां पहुंच गया था, और गुड्डू से मारपीट कर दी गई थी। वह किसी तरह वहां से जान बचाकर भागा था। इसके बाद दोनों पक्ष परिवार व समर्थकों सहित कोतवाली थाना पहुंच गए थे। थाना में भी दोनों पक्षों में विवाद हो गया था। इसके बाद अगले रोज 15 सितंबर की शाम गणेश चौक में विनोद सोनी पर हमला हो गया था। बेसबॉल से उनके सिर पर वार किया गया था, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए नागपुर रेफर किया गया था। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने गुड्डू के साले अभयजीत भारद्वाज सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
दोनों पक्ष की महिलाओं द्वारा महिला थाना में भी प्रकरण दर्ज कराया गया है, जिसकी विवेचना की जा रही है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।