सिवनी। सोमवार को कई माह बाद कक्षा पहली से लेकर पांचवी तक स्कूल खुले। विकासखंड कुरई स्थित प्राथमिक शाला थावरझोड़ी में सोमवार को उत्साह से बच्चें पढ़ाई करने स्कूल पहुंचे।
शिक्षक, एसएमसी एवं ग्राम पंचायत के सदस्यों ने बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु ढोल बाजे लेकर पालकों के घर पहुंचे और उन्हें बच्चों के स्कूल पहुंचाने की समझाइश दी। पालको एवं बच्चों में भी उत्साह देखा गया। बच्चों का तिलक लगाकर एवं कलश जला कर स्वागत किया गया। स्कूल में मां सरस्वती जी की वंदना कर क्लास प्रारंभ की गई जिसमें सभी पालकों एवं बच्चों ने भाग लिया। सभी बच्चों को चॉकलेट वितरण की गई। माध्यमिक शाला प्रधान पाठक आरएस ठाकुर, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला बैजनाथ सिंह बघेल, शिक्षक मंतलाल, ओमकार चंद्रवंशी, गोपाल तिवारी, मर्सकोले एवं सुशीला धुर्वे मैडम उपस्थित रहे। ग्रामीण से आनंद , पवन वर्मा, धन सिंह मर्सकोले, मालती वर्मा, चेतराम वर्मा, रामपाल वर्मा, सरपंच रामस्वरूप भलावी, रामगोपाल, मनोज, शेर सिंह, कलसिया, अनुसिया, सीता एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे।


— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।