सिवनी। जिला मुख्यालय से केवलारी मुख्य मार्ग भोमा स्थित एक ढाबा के पीछे शनिवार की दोपहर एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। कान्हीवाड़ा पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है। देर शाम तक युवती की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि पीएम रिपोर्ट और पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। थाना प्रभारी अजय मरकाम ने बताया कि ईंदावाड़ी गांव के पास डीलनसिंह भारद्वाज का ईंट का भट्टा है। उसी के पास पानी के टांके में युवती का शव नजर आया। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। युवती के आंख के नीचे और हाथ में चोट के निशान मिले हैं। युवती कौन है इसका पता नहीं चल पाया। संभावना जताई गई है कि प्रेम प्रसंग के चलते यहां पर युवती आई थी। पास में रेत के छोटे ढेर में घसीटने के निशान मिले हैं।
ढाबा के पीछे लगभग 1 किलोमीटर दूर सुनसान इलाके में युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।