सिवनी। सिवनी से बंडोल के बीच मुख्यमार्ग पर गांव राहीवाड़ा में दिघोरी गेट के समीप श्री हरि मैरिज लॉन के सामने पिछले चार-पांच दिनों से किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से मृत हो चुकी भैंस अभी भी सड़क किनारे पड़ी हुई है। शनिवार की शाम को यहां से गुजरने वालों को अपने नाक मुंह को ढक कर किसी तरह से गुजरने मजबूर होना पड़ा। उक्त मृत भैंस से अब दुर्गंध उठ रही है, जिसके कारण आसपास के रहने वाले व वहां से गुजरने वाले राहगीर वाहन चालकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि लगभग चार-पांच दिन पहले सिवनी से जबलपुर दिशा जाने की और गांव राहीवाड़ा में दिघोरी गेट श्री हरि मैरिज लॉन के सामने मुख्य मार्ग पर भैंस मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। जिसके कारण सिवनी से बंडोल जा रहे एक बाइक चालक रात के समय सड़क पर मृत पड़ी भैंस से जा टकराए, जिससे बंडोल निवासी अनिल, तनिष्क दुबे जख्मी हो गए। मृतक भैंस को मुख्य मार्ग की देखरेख करने वाले कर्मचारियों ने सड़क के थोड़ा किनारे ही रख कर उसे यूं ही लावारिस छोड़ दिया है। अब मृत भैंस से दुर्गंध उठ रही है जिसके कारण यहां के रहवासियों का जीना जहां दूभर हो रहा है। वही उक्त मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आसपास के रहवासी व वाहन चालकों ने मुख्य मार्ग के मेंटेनेंस का कार्य करने वाले कर्मचारियों से मांग की है कि शीघ्र ही मृत भैंस को वहां से हटाया जाए।



— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।