क्राइम सिवनी

बंडोल : जुंआ रेड कार्यवाही, 28 हजार, 5 मोटर साईकिल जप्त, 5 जुंआड़ी गिरफ्तार

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थानों को निर्देशित किया गया है। निर्देशो के परिपालन में दिनांक 28/08/2021 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बोरिया में कुछ लोग मक्का के खेत में जुआ खेल रहे है।

सूचना प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी एस के. मरावी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी सुश्री पारुल शर्मा द्वारा थाना प्रभारी बंडोल को एक टीम का गठन कर मुखबिर सूचना पर कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।

थाना प्रभारी बंडोल द्वारा पुलिस टीम को मुखबिर के बताये गये स्थान पर दबिश हेतु भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा ग्राम बोरिया में मक्के के खेत की घेराबंदी कर दबिश दी गई। मौके से ताश के पत्तों पर रूपये पैसों का दांव लगाकर हार जीत की बाजी लगा रहे 05 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर तलाशी लेने पर उनके पास व फड़ से नगद राशि 28,800/. रुपये जप्त किये गये। पकड़े गए सभी 05 जुआंडियो के खिलाफ थाना बंडोल में 13 जुआं एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही पृथक से की गई।

पकड़े गये जुआरी :

  1. भीमसिंह पिता भरतसिंह चंदेल उम्र 40 साल निवासी बोरिया
  2. केशवसिंह पिता देवेन्द्रसिंह चंदेल उम्र 26 साल निवासी बोरिया ।
  3. शेख युसुफ पिता शेख अजीज मुसलमान उम्र 52 साल निवासी बिहिरिया । 4. सुखलाल पिता इमरत चौधरी उम्र 32 साल निवासी झिलमिली।
  4. पवन कुमार पिता रामनाथ उड़के उम्र 30 साल निवासी बण्डोल।

कुल जप्त मशरूका :- 1. नगद 28,800/. (अट्ठाइस हजार आठ सौ रुपये) एवं ताश के पत्ते । 2. 05 मोटरसाइकिल कीमती 2,00,000/- रुपये।

सराहनीय कार्य :- थाना प्रभारी पंचमलाल देशमुख, कार्य सउनि. संतोष सोनी, प्र. आर. जसवंतसिंह, कार्य, प्र. आर. विनोद बघेल, आर. सतीष पाल, आर. जितेन्द्र रंगारे, आर प्रदीप चौधरी, आर. बृजेन्द्र लोखण्डे, आर. सुधीर डेहरिया का विशेष योगदान रहा।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *