सिवनी। शनिवार 28 अगस्त को कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में प्रतिभावान छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। इस अवसर पर हायर सेकेंडरी एवं हाईस्कूल परीक्षा परिणामों में प्रवीणता सूची में जगह बनाने वाले शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों के छात्र- छात्राओं के साथ ही उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में कलेक्टर डॉ फटिंग ने प्रतिभावान विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस आकादमिक वर्ष में कोविड संक्रमण की विपरीत परिस्थितियों के दौरान भी अपने अध्ययन कार्यो में लगे रहकर परीक्षा परिणामों में बेहतर प्रदर्शन करना निश्चित रूप से हर्ष का विषय हैं। छात्र छात्राओं की इस उपलब्धि का श्रेय निश्चित रूप से छात्र-छात्राओं के परिश्रम के साथ ही उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों को भी जाता है। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन में किया गया परिश्रम कभी भी जाया नही जाता, आज का परिश्रम कल स्वर्णिम भविष्य का निर्माण करता हैं। कलेक्टर डॉ फटिंग ने छात्र- छात्राओं से सामाजिक आदर्शों को आत्मसात कर उन्हें सदैव सर्वप्रथमिकता में रखने की भी बात कहीं।
इनका हुआ सम्मान-
केंद्रीय विद्यालय सिवनी के कक्षा 12 के छात्र प्रियांशु मर्सकोले, प्राची आहूजा, सौम्या जैन, वासु भट्ट, राधिका अग्रवाल, हर्ष चोरघडे, कुणाल गौतम, नित्या पटले, अंशिका कोष्टा, सागर रजक, स्पर्श गुमास्ता, अतुफा बैग, पद्मेश जैन, आलिया खान, अवनी राजपूत का 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त होने पर स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।इसी तरह केंद्रीय विद्यालय सिवनी के कक्षा दसवीं में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले अपूर्व तिवारी, परेश गुमास्ता, अर्पित सिंह,कुमारी प्रतीक्षा राय,कुमारी गौतमी रंगारे, पार्थ चौकसे, श्रेया बघेल, वैभव मोरघड़े, शांतनु मोरे, हिमांशु वाडीवा, खुशी सिहोतिया, रुशिका जैसवाल,मुदित बघेल, एकता रंगहडाले, मोनिका धानकर, अंकिता विश्वकर्मा तथा भूमि बर्वे को सम्मानित किया गया। इसी तरह जवाहर नवोदय विद्यालय कान्हीवाड़ा से कक्षा 10वीं से ओम साहू,खुशी सोनकुशरे, रुपाली बिसेन, कक्षा 12 वीं विज्ञान संकाय से दिशा बिसेन, गगन बोपचे, स्नेहल चौहान, संजना नेवारे, वाणिज्य संकाय से दिव्यांशु अमरुते, किशन पाठक, राहुल धनोले, सृष्टि ठाकुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुढेनाकला की कक्षा 10 वीं की छात्रा सुरभि, नंदनी, अलीशा खान, विक्रम मर्सकोले, भावस एकेडमी घंसौर की तनिष्का नामदेव, सतेंद्र शिवहरे, पलक श्रीवास्तव, गरिमा धार्मिक तथा संस्कार श्रीवास्तव एवं शासकीय हाईस्कूल गणेशगंज की मेरिना कुरैशी को सम्मानित किया गया।इसी तरह 12 कक्षा की प्रवीणता सूची में आने वाले मॉडल स्कूल लखनादौन के अश्वनी दुबे, उत्कृष्ट सिवनी के दुर्गेश, अभिषेक विहेरिया, अनुजकुमार बघेल,पंकज बघेल, प्रेरणा बेन्डे, आलिया अंजुम, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी की सुभांगी डोंगरे,महेश्वरी, शासकीय उर्दू स्कूल की आसिफा परवीन, आलिया, लिटिल फ्लावर के मयूरेश कहाते,मनीशंकर शर्मा, मिशन इंग्लिश स्कूल सिवनी की अदिति शर्मा, श्रीराम आदर्श स्कूल डुंडा सिवनी की कु. साक्षी, शासकीय विद्यालय गोपालगंज की शिखा तथा बखारी के संदीप कुमार एवबउत्कृष्ट छपारा के राजकुमार,राघवेंद्र खलेश्वर, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छपारा की कु.मिनवती, वडर वर्ड विद्यालय लखनादौन के योगेश सोनी, शासकीय कन्या विद्यालय घंसौर की दिया जैन एवं उनके अभिभावकों का कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग ने स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
केंद्रीय विद्यालय के कक्षा दसवीं के छात्र अपूर्व तिवारी पिता प्रेम तिवारी पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा सिवनी ने 95.4 प्रतिशत जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। केन्द्रीय विद्यालय के छात्र शांतनु मोरे पिता हेमराज मोरे कक्षा 10वीं में (92.2%) अंक अर्जित किया।
जिला कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।
आप भी अपने बच्चों के नाम, माता-पिता व स्कूल का नाम वाट्सएफ नंबर 9424629494 में दे सकते है। हम नाम जोड़ देगें। संतोष दुबे ताजा समाचार, सिवनी
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।