सिवनी। जिले के दो अलग-अलग पेट्रोल पंप लखनवाड़ा व घूमा थाना क्षेत्र में हुई घटनाओं से पेट्रोल पंप संचालकों मैं चिंता बढ़ गई है। लखनवाड़ा थाना के अंतर्गत लोनिया और ढेंकी गांव के बीच शुक्रवार की देर रात एक पेट्रोप पंप संचालक साथ 60 हजार की लूट हो गई। अज्ञात लोगों ने रॉड से हमला कर फरार हो गए। घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
लखनवाड़ा थाना प्रभारी गनपत उईके ने बताया कि भैरोगंज निवासी संजीव उपाध्याय का मुंगवानी में पेट्रोल पंप है। वह रोजाना की तरह रात में पंप का कैश लेकर वापस बाइक से आ रहा था। लोनिया और ढेंकी के बीच अज्ञात लोगों ने उस पर हमला कर उसके पास रखे 60 हजार लूटकर फरार हो गए। घायल संजीव ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो वहां पर रॉड मिली। हमला किसने किया और हमलाकर कहां से किस तरह आए इसका पता नहीं चल पाया है।
धूमा पेट्रोल पंप मैनेजर से मारपीट, सात पर मामला दर्ज
जिले के धूमा थाना क्षेत्र स्थित मकरझिर बीडी पेट्रोल पंप के मैनेजर से हुई मारपीट में नामजद सात लोगों पर धूमा थाने पर एफआईआर दर्ज हुई है। मामला 19 अगस्त रात करीब 8.45 बजे का है।
पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में पेट्रोल पंप के पीड़ित मैनेजर दुर्गेश राजपूत ने बताया कि मकरझिर स्थित बीडी पेट्रोल पंप में धूमा निवासी राजीव शिवहरे उर्फ राजू अपने साथियों के साथ पहुंचा और हमला कर मारपीट शुरू कर दी। दोनों के बीच कुछ समय से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते पहले धूमा शिवहरे होटल के संचालक राजीव उर्फ राजू शिवहरे ने पहले मोबाइल पर गंदी-गंदी गालियां दी। इसके कुछ देर बाद मकरझिर स्थित पेट्रोल पंप पर तीन गाड़ियों में अपने कुछ साथियों को लेकर पहुंच गया और गाली-गुफ्तार करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की गई। इतना ही नहीं पैर पकड़कर माफी भी मंगवाई गई।
मारपीट करने वालों में धूमा निवासी राजीव उर्फ राजू शिवहरे के अलावा राजू पहाड़ियां निवासी अधारताल जबलपुर, सोनू शिवहरे ओमती जबलपुर, विनोद पुरी चरगवां जबलपुर, संजू नामदेव धूमा, अनिल यादव छपरा धूमा, सुनील यादव पुनवारा धूमा शामिल हैं। पीड़ित की शिकायत पर धूमा पुलिस ने राजीव उर्फ राजू शिवहरे सहित सभी सात आरोपित पर धारा 294, 323, 506, 147 भादंवि के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया हैं। इसी विवाद के चलते पहले धूमा शिवहरे होटल के संचालक राजीव उर्फ राजू शिवहरे ने पहले मोबाइल पर गंदी-गंदी गालियां दी। इसके कुछ देर बाद मकरझिर स्थित पेट्रोल पंप पर तीन गाड़ियों में अपने कुछ साथियों को लेकर पहुंच गया और गाली-गुफ्तार करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की गई। इतना ही नहीं पैर पकड़कर माफी भी मंगवाई गई।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।